Search

विधायक कोयला और बालू बेचने में लगे हैं – सांसद सुनील सोरेन

Dumka: दुमका में राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार मामले पर भाजपा का पांच दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान रविवार को स्थानीय भाजपा सांसद सुनील सोरेन भी आदोलन स्थल पर पहुंचे. उन्होंने पहले फूलो झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. फिर सरकार को निशाने पर लिया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=gsa71R8H7ec

3 अगस्त को सत्याग्रह का समापन होगा

बता दें कि पूर्व मंत्री लुईस मरांडी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता 30 जुलाई से धरने पर बैठे हैं. 3 अगस्त को सत्याग्रह आंदोलन का समापन होगा. धरना स्थल पर सांसद सुनील सोरेन अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. सांसद ने कहा शिबू सोरेन के परिवार के लोगों ने यहां के संसाधनों को बांट लिया है. इसे भी पढ़ें- दुमका">https://lagatar.in/ias-officer-wife-steffi-murmu-appeared-dumka-court-recorded-statement/121048/">दुमका

कोर्ट में हाजिर हुईं IAS अफसर की पत्नी स्टेफी मुर्मू, दर्ज कराया बयान
कहा कि यंहा का विधायक गिट्टी ओर कोयला बेचने में लगे हैं. कोई बालू बेचने में लगा है. ऐसी तो स्थिति है. इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. सांसद ने कहा कि इस सत्याग्रह से यदि सरकार नही जागी तो वे पूरे जिले में चक्का जाम कर देंगे. भ्रष्टाचार के मुद्दे को राज्य सरकार को गंभीरता से लेनी चाहिए. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-again-targeted-pm-modi-tweeted-july-is-gone-but-there-is-shortage-of-vaccine/121218/">राहुल

गांधी ने किया पीएम मोदी को टारगेट,  ट्वीट किया,  जुलाई चला गया है,  वैक्सीन की कमी नहीं गयी  
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp