Search

गोड्डा डीसी सहित विधायकों ने किया पौधारोपण, कहा - पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी

Godda : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये  थे. इस कड़ी में जिले के डीसी और महागामा विधायक ने ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले पौधे लगाए. प्रखंड अंतर्गत एसआरटी कॉलेज धमड़ी में स्थानीय विधायक दीपिका पांडे सिंह व कॉलेज कर्मियों के द्वारा अशोक, महोगनी सहित दर्जनों पौधे लगाए गए. इस दौरान विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत ही जरूरी है. हर किसी को कम से कम साल में एक एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें - कोरोना">https://lagatar.in/gst-collection-crosses-one-lakh-crore-even-in-may-amid-corona-crisis/83120/">कोरोना

संकट के बीच मई में भी GST संग्रह एक लाख करोड़ के पार

पहले दिन 600 पौधे लगाए गए

वहीं एक ऑक्सीजन है वरदान, आओ लगाएं दो-दो पौधे कार्यक्रम में डीसी सहित कई गणमान्य लोगों ने वृक्षारोपण किया. शहर के प्रसिद्ध भारत भारती पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब की ओर से जागरण के अभियान में सहयोग करते हुए पहले दिन 600 पौधे लगाए गए. डीसी भोर सिंह यादव, एसपी वाईएस रमेश, डीडीसी अंजली यादव, सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, आरएफओ श्रीनिवास दुबे, लायंस क्लब के सदस्य प्रलय कुमार सिंह, रेडक्रास के सदस्य अमित राय आदि के साथ पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव इस अभियान का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया.

इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-main-accused-of-sagar-ram-murder-case-arrested-within-10-hours/83050/">रांची:

सागर राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार

प्रकृति के साथ रच बस कर ही मानवीय जनजीवन आगे चलेगा

इस दौरान पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि अधिक से अधिक पौधा लगाने से ही हमारा पर्यावरण संरक्षित रह सकता है. कहा कि इसके लिए जन जागरूकता जरूरी है. पर्यावरण संरक्षण के लिए आम लोगों को अब अधिक सोचने की जरूरत है. कोरोना आपदा काल में जिस तरह इंसानी सांसों को बचाने के लिए लोग ऑक्सीजन के लिए जद्दोजहद करते दिखे, उससे यह साफ हो गया है कि प्रकृति के साथ रच बस कर ही मानवीय जनजीवन आगे चलेगा.

इसे भी पढ़ें -रूपा">https://lagatar.in/roopa-tirkey-suicide-case-police-presented-chargesheet-in-court-si-shiv-kanojia-responsible-for-suicide/83070/">रूपा

तिर्की आत्महत्या मामला : पुलिस ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट, आत्महत्या के लिए एसआई शिव कनौजिया जिम्मेदार

ऑक्सीजन की मात्रा बेहतर रहे, इसके लिए पौधरोपण ही एक मात्र विकल्प

पौधरोपण के बाद डीसी ने अभियान को सराहनीय पहल बताया. कोरोना संक्रमण काल में जो लोग इससे आक्रांत हुए उनके परिवार का भावनात्मक जुड़ाव कराकर पौधरोपण कराना उल्लेखनीय पहल है. डीसी ने कहा कि वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा बेहतर रहे, इसके लिए पौधरोपण ही एक मात्र विकल्प है.

इसे भी पढ़ें -गया">https://lagatar.in/gaya-murder-of-3-year-old-girl-lynched-by-beating-a-young-man-on-suspicion-of-rape/83076/">गया

: 3 साल की बच्ची की गला दबा कर हत्या, दुष्कर्म की आशंका पर युवक को पीटकर किया अधमरा

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp