विधानसभा में विधायकों का धरना जारी, देर रात लॉबी से निकालने के बाद सीढ़ियों पर सो गए, आज हंगामे के आसार
Shubham Kishor Ranchi: विधानसभा में भाजपा विधायकों का धरना जारी है. बुधवार को सदन स्थगित होने के बाद भाजपा विधायक लॉबी में धरने पर बैठ गए थे. देर रात करीब 12.45 मार्शल ने विधायकों को लॉबी से बाहर कर दिया. इसके बाद भाजपा के विधायक विधानसभा के सीढ़ियों पर बैठ गए. फिर पोर्टिकों में चादर बिछा करके सो गए. सुबह में 5.30 बजे विधायक उठे और अखबारों को पढ़ा. धरना दे रहे विधायकों की कुल संख्या सात है. जिसमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, बिरंची नारायण शामिल है. इन घटनाओं के बाद गुरुवार को सदन हंगामेदार होने के आसार प्रबल हो गए हैं.

Leave a Comment