Search

मणिपुर आतंकी हमले की MNPF ने ली जिम्मेदारी, नोट जारी कर दी नसीहत

Lagatar Desk शनिवार को मणिपुर में हुए आंतकी गमले की जिम्मेदारी MNPF ने ली है. जिम्मेदारी लेते हुए एक नोट जारी किया है. उस नोट में लिखा गया है कि हमला करने वाले लोग इस बात से अंजान थे कि काफिले में कर्नल की पत्नी और बच्चा भी मौजूद थे. नोट जारी कर  MNPF ने जवानों को ही नसीहत दे दी गई है कि वे संवेदनशील इलाकों में परिवार को साथ लेकर ना आये. जिन इलाकों को सरकार ने भी सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील माना है, वहां पर परिवार का रहना ठीक नहीं है. इसे भी पढ़ें - बसपा">https://lagatar.in/bsp-supremo-mayawatis-mother-dies-cm-yogi-and-akhilesh-yadav-expressed-grief/">बसपा

सुप्रीमो मायावती की मां का निधन, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने जताया शोक

आतंकी हमले में सात लोगों अपनी जान गवायी है

बता दें कि मणिपुर में हुए आतंकी हमले में सात लोगों की जान गयी है. इसमें एक कर्नल समेत चार जवान शहीद हो गये है. वही कर्नल के परिवार के दो सदस्य पत्नी और बच्चा की भी मौत हो गयी है. इस आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित है. हमला करने वालों के खिलाफ क़ड़ी कार्रवाई की बात की जा रही है. इस बीच Manipur Naga People`s Front (MNPF)  ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-14-november-26-naxalites-killed-in-maharashtra-62-sports-awards-rain-possible-for-three-days-terrorist-attack-in-manipur-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।14 नवंबर।।महाराष्ट्र में 26 नक्सली ढेर।।62 को खेल पुरस्कार।। तीन दिन बारिश संभव।।मणिपुर में आतंकी हमला।।समेत कई खबरें और वीडियो

शहीद विप्लव का पार्थिव शरीर आज शाम रायगढ़ पहुंचेगा. 

सूत्रों के मुताबिक यह बयान उप प्रचार सचिव रोबेन खुमान और थॉमस नुमाई द्वारा दिया गया है. उनकी तरफ से इस हमले की जिम्मेदारी ले ली गई है. अब सरकार कब और किस तरह से इस संगठन के खिलाफ कार्रवाई करती है, ये आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा.  जानकारी के मुताबिक नक्सली हमले में शहीद विप्लव ओर उनकी पत्नी, बच्चे का शव रविवार शाम तक रायगढ़ पहुंचेगा. शव हवाई मार्ग से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा. जिसके बाद रायपुर से सेना के हेलीकॉप्टर से जिन्दल हवाई पट्टी पर उतरेगा. जहां शव को रामलीला मैदान में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. उसके बाद अंतिम संस्कार क्रिया को पूर्ण किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -स्थापना">https://lagatar.in/prohibitory-orders-implemented-around-the-project-building-for-the-foundation-day/">स्थापना

दिवस को लेकर प्रोजेक्ट भवन के आसपास निषेधाज्ञा लागू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp