Search

मनरेगा जेई ने थाने में सुरक्षा की लगाई गुहार, भवनाथपुर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज करायी FIR

Garhwa :   भवनाथपुर प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा द्वारा कांग्रेस पार्टी के पलामू अधिवेशन के नाम पर पैसा मांगने के एक वायरल ऑडियो का मामला तूल पकड़ रहा है. इस मामले में मनरेगा जेई श्याम कुमार चौधरी ने थाने में जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. साथ ही थाना में 20 सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. FIR में श्याम चौधरी ने इंद्रदेव बैठा पर पैसा मांगने और पैसा नहीं देने पर बर्बाद करनी की धमकी देने के आरोप लगाया है. श्याम कुमार ने एफआईआर में कहा कि इस घटना के बाद मैं और मेरा पूरा परिवार काफी डरा हुआ है. मुझे सरकारी कार्य करने में भी कठिनाई हो रही है. 20-सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा कभी भी मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं.

इंद्रदेव बैठा पर पलामू में कांग्रेस पार्टी के अधिवेशन के नामपर पैसा मांगने का आरोप

मनरेगा जेई ने एफआईआर में कहा है कि मैं (श्याम कुमार) भवनाथपुर प्रखंड में अस्थाई रूप से कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत हूं. मुझसे 20-सूत्री अध्यक्ष द्वारा मौखिक और टेलीफोनिक रूप से पैसे की मांग की जाती है. बीते 10 मार्च को सुबह 8 बजकर 15 मिनट में 20-सूत्री अध्यक्ष ने पलामू में कांग्रेस पार्टी के अधिवेशन के नामपर एक गाड़ी का खर्च उठाने की मांग की गयी थी. जब मैंने पैसे देने से इनकार किया तो इंद्रदेव बैठा ने मुझे बर्बाद करने की धमकी दी. जिसके साक्ष्य के रूप में मेरे पास ऑडियो मौजूद है. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-indifference-of-chas-municipal-corporation-vegetable-market-shed-made-of-lakhs-of-rupees-turned-into-ruins/">बोकारो

: चास नगर निगम की उदासीनता, लाखों रुपये से बने सब्जी बाजार का शेड खंडहर में तब्दील [wpdiscuz-feedback id="ojwywi43ih" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp