इंद्रदेव बैठा पर पलामू में कांग्रेस पार्टी के अधिवेशन के नामपर पैसा मांगने का आरोप
मनरेगा जेई ने एफआईआर में कहा है कि मैं (श्याम कुमार) भवनाथपुर प्रखंड में अस्थाई रूप से कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत हूं. मुझसे 20-सूत्री अध्यक्ष द्वारा मौखिक और टेलीफोनिक रूप से पैसे की मांग की जाती है. बीते 10 मार्च को सुबह 8 बजकर 15 मिनट में 20-सूत्री अध्यक्ष ने पलामू में कांग्रेस पार्टी के अधिवेशन के नामपर एक गाड़ी का खर्च उठाने की मांग की गयी थी. जब मैंने पैसे देने से इनकार किया तो इंद्रदेव बैठा ने मुझे बर्बाद करने की धमकी दी. जिसके साक्ष्य के रूप में मेरे पास ऑडियो मौजूद है. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-indifference-of-chas-municipal-corporation-vegetable-market-shed-made-of-lakhs-of-rupees-turned-into-ruins/">बोकारो: चास नगर निगम की उदासीनता, लाखों रुपये से बने सब्जी बाजार का शेड खंडहर में तब्दील [wpdiscuz-feedback id="ojwywi43ih" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment