Search

मनरेगा सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर गुरजीत सिंह ने दिया इस्तीफा

Ranchi : मनरेगा सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर गुरजीत सिंह ने अपने पद से दिया इस्तीफा है. lagatar.in के संवाददाता ने उनसे बात की तब उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत कारणों से मैंने अपने पद से इस्तीफा दिया है. मेरे काम में मुझे जवाबदेही और पारदर्शिता अनुकूल चाहिए, मगर यहां मुझे वैसा कुछ मिला नहीं. मेरे डिपार्टमेंट को मुझ पर विश्वास नहीं है. इसे भी पढ़ें-यात्रियों">https://lagatar.in/five-ttes-of-patna-junction-suspended-on-complaint-of-passengers/">यात्रियों

की शिकायत पर पटना जंक्शन के पांच टीटीई निलंबित

सोशल ऑडिट में ही 54 करोड़ के घोटाले का हुआ था खुलासा

बताते चलें कि झारखंड में मनरेगा योजनाओं में 54 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है. इसका खुलासा मनरेगा के सोशल ऑडिट में हुआ है. सोशल ऑडिट के आधार पर ग्रामीण विकास विभाग ने कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसके लिए राशि की वसूली की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है. इस घोटाले का असर केंद्र तक दिखने को मिल रहा है.

अब गुरजीत पर भी बैठी जांच कमिटी

वहीं अब सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर गुरजीत पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. एक बेनामी चिट्ठी के मिलने पर कार्रवाई करते हुए डिपार्टमेंट ने गुरजीत के ऊपर जांच बैठाई है. इसपर गुरजीत सिंह ने कहा कि मैंने अपना काम ईमानदारी से किया है. मुझे कोई डर नहीं है. मैं चाहता हूं कि मुझ पर बैठाई गई जांच कमेटी और अच्छे से जांच करें. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/corona-in-bihar-three-days-special-campaign-from-thursday-instructions-to-strictly-follow-the-restrictions-imposed/">बिहार

में कोरोना:  गुरुवार से तीन दिन का विशेष अभियान, लगाए गए प्रतिबंधों का सख्ती से पालन का निर्देश
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp