मामले में चालक ने बदला बयान, कहा, हाइवा मालिक के दबाव में ट्रांसपोर्ट कंपनी पर लगाया था आरोप
हेमंत सरकार की पहल पर विगत वर्ष मनरेगा योजना में चार नई योजना जोड़ी गई
मजदूरों की मजदूरी बढ़ने के वायदे को हेमंत सरकार ने पूरा करने की कोशिश की है. विगत वर्ष कोरोना काल में जब देश के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 11 लाख प्रवासी श्रमिक राज्य लौटे थे. तो सरकार ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना पर विशेष जोर दिया था. कोरोना काल में मुख्यमंत्री की पहल पर 4 महत्त्वकांक्षी योजनायें शुरू की गई थी. जिसमें नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना और दीदी बाड़ी योजना शुरू किया था. जिसके बेहतर प्रमाण भी सामने आ रहे है. इसे भी पढ़ें -होली">https://english.lagatar.in/some-thoughts-on-holi-after-holi-for-whom-is-this-colorful-holi/44662/">होलीके बाद होली पर कुछ विचार- किनके लिए कितनी “रंगीन” है यह होली
मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाकर 225 रूपये हो जायेगी
सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर हेंमत सरकार ने मनरेगा मजदूरी बढ़ने का किया था घोषणा. 29 दिसम्बर को सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के मौके पर मुख्यमंत्री ने सार्वजानिक तौर पर घोषणा की थी कि सरकार राज्य मद से मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाकर 225 रूपये हो जायेगी. सिर्फ यही नहीं जल्द ही इसे बढ़ाकर राज्य की न्यूनतम मजदूरी अर्थात 300 रूपये की जाएगी.25 फरवरी को मजदूरी बढ़ाने का किया था घोषणा
25 फरवरी को सीएम ने ट्विट किया था कि राज्य योजना से अतिरिक्त व्यय की स्वीकृति एवं तदनुरूप बजटीय उपबंध करने की स्वीकृति दी गई. अब मनरेगा की मजदूरी 194 रूपये से बढ़कर 225 रूपये कर दी गयी है. इस निर्णय से 106.37 लाख श्रमिकों में गांव में ही काम और बेहतर मजदूरी मिलने का सपना पूरा हुआ. इसे भी पढ़ें -एक">https://english.lagatar.in/this-picture-is-starting-to-scare-once-again-rims-trauma-center-crowds-of-people-for-investigation-commotion/44669/">एकबार फिर डराने लगी है ये तस्वीर, रिम्स ट्रॉमा सेंटर में जांच के लिए लगी लोगों की भीड़, किया हंगामा
क्या है ग्रामीण विकास विभाग के पत्र में
आदित्य रंजन निदेश-सह- संयुक्त सचिव ने सभी जिला के उपयुक्तो, उप विकास आयुक्तो को लिखे पत्र में कहा है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली की अधिसूचना संख्या 1266 दिनांक 15 मार्च 2021 के आलोक में विभागीय पत्रांक 503 दिनांक 31मार्च 2021 के द्वारा मनरेगा अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों का मजदूरी दर 194 से बढ़ाकर 198 किया गया है. साथ ही विभागीय संकल्प 367 दिनांक 9 मार्च2021 के द्वारा श्रमिकों का मजदूरी दर को बढ़ाते हुए 225 रूपया किया गया है.27 रूपये राज्य सरकार द्वारा राज्य योजना से वाहन किया जाएगा
जिसमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रति मानव दिवस मजदूरी दर 225 रूपया के अंतर की राशि राज्य सरकार द्वारा राज्य योजना से वाहन किया जाएगा. अर्थात राज्य में दिनांक 1 अप्रैल 2021 से मनरेगा अंतर्गत कार्य करने वाले हर श्रमिकों को कुल 225 रूपये प्रति मानव दिवस की दर से मजदूरी भुगतान किया जाएगा. इस हेतु मनरेगा सॉफ्ट में आवश्यक संशोधन हेतु ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार से अनुरोध किया जा चुका है. जिस पर उनके द्वारा कार्य किया जा रहा है. साथ ही पत्र में कहा गया है कि 1 अप्रैल 2021 से महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत बढ़े हुये मजदूरी 225 रूपये मजदूरी भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए. https://english.lagatar.in/increase-in-digital-transactions-in-march-transactions-worth-rs-5-lakh-crore-through-bhima-upi/44648/https://english.lagatar.in/railways-gave-special-guidelines-to-security-personnel-and-family-members-instructions-to-be-saved-from-corona/44661/
https://english.lagatar.in/this-picture-is-starting-to-scare-once-again-rims-trauma-center-crowds-of-people-for-investigation-commotion/44669/
Leave a Comment