जामताड़ा : सरकार की वादाखिलाफी के विरोध व विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को मनरेगा कर्मियों ने समाहरणालय परिसर के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेश कुमार सिन्हा ने की. मनरेगा कर्मियों ने सरकार की वादाखिलाफी व उपेक्षा पूर्ण रवैये के खिलाफ रोष जताया. धरना को संबोधित करते हुए मनरेगा संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार मनरेगा कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय से मनरेगा कर्मियों के आश्रितों का भरन-पोषण नहीं हो पा रहा है. मानदेय के अलावा मनरेगा कर्मियों को कोई अन्य सुविधा नहीं दी जा रही है. उनकी मृत्यु पर ना इंश्योरेंस की सुविधा है और ना ही मुआवजे का प्रावधान है, वे ठगा सा महसूस कर रहे हैं. कहा कि सरकार मनरेगा कर्मियों का आर्थिक व सामाजिक शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि असम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल एवं बिहार में मनरेगा कर्मियों को संतोषप्रद मानदेय के साथ स्थायीकरण की भी प्रक्रिया चल रही है, पर यहां सिर्फ निर्धारित मानदेय देकर शोषण किया जा रहा है. मनरेगा संघ के तरुण कुमार मंडल ने कहा कि मनरेगा कर्मी वर्षों से अल्प मानदेय पर काम कर रहे हैं. सभी मनरेगा कर्मियों के परिवार का भरन पोषण नहीं हो रहा है. इन सभी मांगों को लेकर सभी मनरेगा कर्मियों ने चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है. धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया. मोबिन अंसारी, कमल देव चौधरी, विवेकानंद यादव, मामोनी हेंब्रम, नगमा बानो, रूपम कुमार मंडल, दुलाल मंडल, दिलीप कुमार, जीनत परवीन, उमेश हेंब्रम, वकील मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें : कार">https://lagatar.in/police-caught-liquor-taking-car-to-bihar/">कार
से बिहार ले जा रही शराब पुलिस ने पकड़ी [wpse_comments_template]
स्थायीकरण को लेकर मनरेगा कर्मियों ने दिया धरना

Leave a Comment