Search

जुगसलाई के मो इम्तियाज को गुजरात की फर्म ने 70 हजार का चूना लगाया

Jamshedpur : जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड निवासी मो. इम्तियाज अहमद 70 हजार की धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं. गुजरात की फर्म ने कुछ सामान देने के एवज में उन्हें चूना लगाया है. मो इम्तियाज अहमद के बयान पर जुगसलाई थाना में गुजरात के चिराग स्टेट स्थित अरब एंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर के खिलाफ अमानत में खयानत करने का मामला दर्ज कर लिया गया है. एएसआई हरिमोहन झा को मामले का जांच अधिकारी बनाया गया है. घटना 16 जुलाई 2020 की है. पुलिस के अनुसार गुजरात की उक्त फर्म से वादी ने सामान खरीदा था. उसके बाद न उसे सामान मिला और न ही रुपये लौटाए गए. वादी ने मामले में कोर्ट में शिकायतवाद दाखिल किया था, जिसके आलोक में थाना ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp