Search

सीएमपीडीआई और टाटा कैंसर केयर फाउंडेशन के बीच हुआ एमओए

Ranchi : सीएमपीडीआई और टाटा कैंसर केयर फाउंडेशन मुंबई के बीच समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया गया. वित्तीय वर्ष 2023-25 के दौरान कैंसर निदानार्थ परीक्षणों (डायग्नोस्टिक टेस्ट्स) और उपचार के लिए रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (आरसीएचआरसी) कांके में सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित लोगों को वित्तीय सहायता के लिए समझौता किया गया है. इस परियोजना की लागत 1.82 करोड़ है. इस परियोजना के तहत सीएमपीडीआई करीब 1615 लोगों के कैंसर निदानार्थ परीक्षणों (डायग्नोस्टिक टेस्ट्स) की लागत और 12 लोगों के कैंसर के इलाज के लिए 1 लाख रुपये वहन करेगा, जो किसी भी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के अंतर्गत शामिल नहीं है.

महापात्रा और नंदुला से हस्ताक्षर किया

सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) आरके महापात्रा और टाटा कैंसर केयर फाउंडेशन-मुम्बई के मुख्य वित्तीय अधिकारी कुमार नंदुला ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया. मौके पर सीएमपीडीआई की ओर से महाप्रबंधक (उत्खनन/ एचआरडी) अजय प्रसाद एवं उनकी सीएसआर टीम तथा रांची कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (आरसीएचआरसी) डॉ (कर्नल) मदन मोहन पांडे उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – डुमरी">https://lagatar.in/dumri-by-election-india-alliances-first-fire-test-constituent-rjd-will-hold-meeting-before-campaigning-jdus-stand-not-clear/">डुमरी

उपचुनाव : इंडिया गठबंधन की पहली अग्नि परीक्षा, घटक राजद प्रचार से पहले करेगा बैठक, जदयू का रुख स्पष्ट नहीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp