Search

बिहार के गोपालगंज में मॉब लिंचिंग, ग्रामीणों ने तीन को किया अधमरा

Gopalganj : गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूट कर भाग रहे तीन बदमाशों को स्थानीय ग्रामीणों ने दौड़कर पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. लोगों की पिटाई से तीनों अपराधी अधमरे हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद मांझागढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के चंगुल से तीनों अपराधियों को छुड़ाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ संजीव कुमार सदर अस्पताल में पहुंचे और मामले की छानबीन की. इसके बाद बदमाशों की आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गये. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. स्वर्ण व्यवसायी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें – फर्जी">https://lagatar.in/big-action-against-those-selling-land-in-a-fake-way/">फर्जी

तरीके से जमीन बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जिला अवर निबंधक ने कोतवाली थाना में 6 FIR दर्ज करायी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp