Search

लातेहार में मॉब लिंचिंग, ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में मजदूर को पीट-पीटकर मार डाला

Latehar :  लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित गोव गांव में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आयी है. यहां ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गयी. यह घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के दतिया निवासी सलीम खान (40) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, वह गोवा गांव के गोविंद प्रसाद साहू के ईंटा भट्ठे में काम करता था और वह तीन महीने पहले ही पूरे परिवार के साथ लातेहार के गोवा गांव आया था.

बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने की सलीम खान की पिटाई 

गांव वालों का आरोप है कि सलीम खान गोवा गांव के देवकी सिंह, विनोद सिंह, अमरेश सिंह समेत अन्य लोगों के घरों में घुसकर बकरी चोरी करने का प्रयास कर रहा था. लेकिन घर वाले जाग गये और शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनने के बाद ग्रामीण वहां जमा हो गये और पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गयी.

ग्रामीणों ने झूठे आरोप में भाई की पीट-पीटकर मार डाला :  जमील खान

हालांकि सलीम खान के भाई जमील  खान का कहना है कि ग्रामीणों ने झूठे आरोप में उसके भाई को पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसका कहना है कि सलीम गोवा गांव शराब पीने गया था, ना कि बकरी चोरी करने. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.

कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

इधर घटना के बाद लोगों ने ईटा भठ्ठा के मालिक को इसके बारे में बताया. जिसके बाद उन्‍होंने पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े दल-बल के साथ गांव पहुंचे और और मामले की जांच में जुट गये.  जानकारी के अनुसार, पुलिस एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp