Search

उपद्रवियों से निपटने के लिए चाईबासा एसपी के नेतृत्व में हुआ मॉक ड्रिल

Chibasa :  बकरीद और सावन के मद्देनजर राज्यभर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये हैं. चाईबासा में इस दौरान किसी भी तरह का कोई विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, इसे लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. बकरीद और सावन में माहौल बिगाड़ने वाले उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस लाइन में जवानों ने मॉक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल एसपी आशुतोष शेखर के नेतृत्व  में हुई. मॉक ड्रिल के दौरान एसपी ने जवानों को उपद्रवियों से निपटने के तौर तरीके बताये. इस दौरान कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. पढ़ें - नई">https://lagatar.in/changes-brought-by-new-education-policy-nishant-kumar/">नई

शिक्षा नीति से आया बदलाव : निशांत कुमार
इसे भी पढ़ें - पढ़ाई">https://lagatar.in/special-attention-will-be-given-to-skill-development-along-with-studies-sanjay-singh/">पढ़ाई

के साथ कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा : संजय सिंह

संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर जवानों की तैनाती

एसपी ने जिले भर के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर लें. संवेदनशील जगहों पर उसी अनुपात में बलों की तैनाती का निर्देश दिया गया है. बकरीद के मौके परअलग से पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. राज्य सरकार ने बकरीद में सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति की मांग की थी. जिसके बाद केंद्र ने छह कंपनी केंद्रीय बलों को भेजने की अनुमति दी है, वहीं दो कंपनी रैफ की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. इसे भी पढ़ें - नई">https://lagatar.in/it-may-take-a-lot-of-effort-to-implement-the-new-education-policy-sanjay-prasad/">नई

शिक्षा नीति लागू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है : संजय प्रसाद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp