Search

चक्रधरपुर में मोदक समाज ने की अपने इष्टदेव गणेश की आराधना, कोरोना महामारी को दूर करने की प्रार्थना

Rahul Hembrom Chakrdharpur: चक्रधरपुर में मोदक समाज ने परंपरानुसार वसंत पंचमी के एक दिन पूर्व शुक्रवार को चतुर्थी पर अपने इष्टदेव भगवान गणेश जी की आराधना कर परिवार की सुख, समृद्धि की कामना की. चक्रधरपुर नगर की पुराना बस्ती स्थित भगवान गणेश जी के मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही. मोदक समाज की महिलाएं, पुरुष और बच्चों ने मंदिर पहुंचकर माथा टेका. प्रभु से स्वस्थ रहने और कोरोना महामारी को दूर करने की प्रार्थना की. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-geeta-koda-raised-the-issue-of-unemployment-and-migration-in-parliament/">चाईबासा:

गीता कोड़ा ने संसद में उठाया बेरोजगारी और पलायन का मुद्दा

मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि दी

पूजा के दौरान लोगों ने भगवान गणेश को उनके प्रिय लड्डू का भोग लगाया. पुजारी गौतम नंदा के मंत्रोच्चार को दोहराते हुए श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि दी. आरती की अवधि में वातावरण भक्तिमय रहा. ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष वसंत पंचमी यानी के एक दिन पहले चतुर्थी तिथि को मोदक समाज अपने इष्ट देव गणेश जी की पूजा करते हैं. मंदिर ही नहीं, मोदक समाज के लोग घरों में भी भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर आराधना करते हैं. इसे भी पढ़ें:चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-sdo-said-some-so-called-gangs-are-misleading-in-the-name-of-kolhan-government-estate/">चाईबासा:

एसडीओ ने कहा, कोल्हान गवर्नमेंट इस्टेट के नाम पर दिग्‍भ्रमित कर रहे कुछ तथाकथित गिरोह  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp