Search

ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार मॉडल को रांची पुलिस ने भेजा जेल

Ranchi: ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुई मॉडल को रांची पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. ज्योति भारद्वाज नाम की मॉडल को रांची पुलिस ने बीते 16 नवंबर की शाम ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. दिल्ली में मॉडलिंग करने वाली ज्योति भारद्वाज रांची में ड्रग्स के कारोबार में शामिल थी. सूचना मिलने पर मंगलवार (16 नवंबर) देर शाम सुखदेव नगर पुलिस ने विद्यानगर से ज्योति भारद्वाज और उसके एक साथी को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. ज्योति भारद्वाज के पास से पुलिस ने 28 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया था. इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-governments-initiative-entrusted-salman-khan-to-make-the-muslim-community-aware-about-vaccination/">महाराष्ट्र

सरकार की पहल, मुस्लिम कम्युनिटी को वैक्सीनेशन के लिए जागरुक करने का जिम्मा सलमान खान को सौंपा

मॉडल सहित दो व्यक्ति हुए थे गिरफ्तार

सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मॉडल सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. हालांकि गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. [caption id="attachment_186553" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/jyoti-model.jpg"

alt="ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार मॉडल को रांची पुलिस ने भेजा जेल" width="600" height="400" /> मॉडल ज्योती की फाइल फोटो[/caption] गिरफ्तार मॉडल ज्योति पिछले ढाई वर्ष से दिल्ली में रहती थी और फिलहाल रांची आई हुई थी. ज्योति गांधी नाम के ड्रग्स तस्कर के सम्पर्क में आने के बाद इस अवैध कारोबार में जुड़ गई थी. इसे भी पढ़ें –PCR">https://lagatar.in/policemen-posted-in-the-pcr-tainting-khaki-due-their-wrong-conduct/">PCR

में तैनात पुलिसकर्मी अपने गलत आचरण की वजह से खाकी को कर रहे दागदार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp