Ramgarh: रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा ने रविवार को प्रेस वार्ता किया. डीसी ने त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को लेकर प्रेस वार्ता किया. डीसी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसी के साथ पूरे राज्य में नगर परिषद क्षेत्रों एवं छावनी क्षेत्रों को छोड़कर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आदर्श आचार संहिता सभी अभ्यर्थियों/राजनीतिक दलों और झारखंड राज्य सरकार पर लागू होगी. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-jdu-opens-front-against-bjp-said-lalan-nitish-has-not-become-cm-by-the-grace-of-anyone/">बिहार
: जदयू ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा ! बोले ललन- किसी की कृपा से सीएम नहीं बने हैं नीतीश DC ने कहा कि केंद्र/राज्य सरकार के किसी भी पुरानी योजना का कार्यान्वयन आदर्श आचार संहिता से प्रभावित नहीं होगा. इसमें टेंडर की प्रक्रिया भी है. जिला परिषद/पंचायत समिति/पंचायत की योजनाओं के कार्यान्वयन आदर्श आचार संहिता के दायरे में आएंगे. जिला प्रशासन द्वारा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. किसी प्रकार की भी अवमानना होने पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- मां">https://lagatar.in/worship-of-mother-siddhidatri-offering-of-sesame-seeds-attainment-of-accomplishment-and-salvation/">मां
सिद्धिदात्री की पूजा, तिल का लगाये भोग, सिद्धि और मोक्ष की होगी प्राप्ति [wpse_comments_template]
आदर्श आचार संहिता सभी राजनीतिक दलों पर लागू होगी : रामगढ़ DC

Leave a Comment