Search

ए डिवीजन क्रिकेट लीग में मॉडर्न क्रिकेट क्लब और यंग ब्वायज ने अपने-अपने मैच जीते

Jamshedpur : जमशेदपुर ए डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को दो मैच खेला गया. एक मैच को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में और दूसरा कीनन स्टेडियम में खेल गया. को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में एल टाउन और मॉडर्न क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया. मॉडर्न क्रिकेट क्लब ने 3 विकेट से जीत हासिल की. एल टाउन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवरों में 129 रन बनाकर ऑलऑउट हो गई. अर्णव सिन्हा ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए. मॉडर्न क्रिकेट क्लब की ओर से सूरज कुमार ने 13 रन देकर 3 विकेट और अजय मधुकर ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए. मॉडर्न क्रिकेट क्लब ने 31 ओवर में सात विकेट खोकर 130 रन बना कर मैच जीत लिया. सूरज कुमार सिंह ने बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए. उसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-shobha-yatra-took-out-on-the-second-anniversary-of-the-construction-of-shri-ram-temple-from-tomorrow-to-february-28-shri-ram-katha/">जमशेदपुर:

श्री राम मंदिर निर्माण की दूसरी वर्षगांठ पर निकली शोभा यात्रा, कल से 28 फरवरी तक श्रीराम कथा 

तनिष्क चौबे को घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच

कीनन स्टेडियम में यंग स्पोर्टिंग और यंग ब्वायज बीच मैच खेला गया. इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग स्पोर्टिंग की टीम 38 ओवर में 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. यंग स्पोर्टिंग की ओर से राकेश द्विवेदी ने 42 रन और सतीश कुमार ने 35 रन की साझेदारी की. यंग ब्वायज की ओर से तनिष्क चौबे ने 5 विकेट लिए. यंग ब्वायज ने 34 ओवरों में 144 रनों का लक्ष्य पूरा कर मैच जीत लिया. यंग ब्वायज की ओर से दुर्गेश ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली और सार्थक मनचंदा ने 40 रन की पारी खेली. इस मैच में तनिष्क चौबे को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp