Search

मणिपुर घटना के लिए सीधे तौर पर मोदी, अमित शाह और डबल इंजन सरकार जिम्मेवार : झामुमो

  • -वायरल वीडियो पर झामुमो को भाजपा पर तीखा प्रहार
  • भाजपा महिला अत्याचारी, व्यभिचारी और आदिवासी विरोधी पार्टी
  • केंद्र सरकार में जरा भी शर्म बची है तो तत्काल मणिपुर के सीएम को बर्खास्त करे और उन पर हत्या का मुकदमा दायर हो
Ranchi : झामुमो ने मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं को नि:वस्त्र कर उसे मारने-पीटने और शारीरिक छेड़छाड़ को लेकर जारी वीडियो पर झामुमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मणिपुर की डबल इंजन सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया है. झामुमो ने भाजपा को महिला अत्याचारी, व्यभिचारी और आदिवासी विरोधी पार्टी करार दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि संसद सत्र शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ मिनट तक मीडिया से एकतरफा रूबरू हुए. जिसमें सात मिनट सावन की बधाई देने में लगा दिया. केवल एक मिनट के अपने संक्षिप्त संबोधन में इस घटना की निंदा की. बड़ी अजीब बात है कि करीब दो महीने से मणिपुर जल रहा है. वहां नंगा नाच हो रहा है. खुद गृह मंत्री वहां जा चुके हैं. इसके बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं आ रही है. इसके बाद तो फौरन मणिपुर की डबल इंजन सरकार के मुख्यमंत्री वीरेंद्र सिंह को बर्खास्त कर देना चाहिए था. मगर हमारे प्रधानमंत्री चुनावी दौरा, चुनावी प्रचार, विदेश भ्रमण में व्यस्त रहे. विदेश में भारत की छवि को बेहतर प्रस्तुत किया जा रहा है, मगर देश के अंदर के हालात केंद्र सरकार नियंत्रित नहीं कर पा रही है.

कहां गए बाबूलाल मरांडी और भाजपा की महिला नेत्रीगण

सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा की महिला नेत्रियों और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भी घेरा. सवाल किया कि इतनी बड़ी घटना के बाद महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी की बात करने वाली भाजपा की महिला नेत्रीगण और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुप क्यों हैं. अब तक उनकी प्रतिक्रिया क्यों नहीं आयी. इसलिए कि वहां पर भाजपा की सरकार है. जाहिर सी बात है कि दो महीने से जब उनके पीएम ही चुप हैं, तो इनके नेता क्या बोलेंगे.

भाजपा नेताओं से कोई उम्मीद नहीं

झामुमो ने अधर्मी शास्त्री के उस बयान का जिक्र करते हुए भी भाजपा को घेरा, जिसमें शास्त्री ने महिलाओं को खुला प्लाॅट कहा था. इसी शास्त्री के कार्यक्रम में सुशील मोदी और गिरिराज सिंह आदि नेता शामिल होते हैं. ऐसी पार्टी और नेताओं से उम्मीद भी नहीं की जा सकती है. केवल एक आदिवासी को राष्ट्रपति बना देने से ही भाजपा का आदिवासी प्रेम साबित नहीं हो जाएगा. यह पार्टी पूरी तरह से आदिवासी और महिला विरोधी पार्टी है.

मणिपुर की सीएम को बर्खास्त करें, उन पर हत्या का मुकदमा चले

झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मणिपुर की सीएम को बर्खास्त करते हुए वहां राष्ट्रपति शासन लगाने और उन पर अब तक मणिपुर में हुए 170 से अधिक हुई हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अब झामुमो आदिवासी अस्मिता के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा. चिंता न करें 2024 अब दूर नहीं है. हर सवाल का जवाब जनता 2024 में दे देगी. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/raghubar-das-met-arjun-munda-in-delhi/">दिल्ली

में अर्जुन मुंडा से मिले रघुवर दास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp