Kalaburagi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर दशकों पहले स्थापित किये गये राज्य के स्वामित्व वाले कारखानों को अंबानी और अडानी को बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने मोदी को लूटा गया धन गांधी परिवार से वापस लेने की चुनौती देते हुए कहा कि उस परिवार से कोई भी सदस्य 1989 के बाद से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या कोई मंत्री नहीं रहा है, ऐसे में उन्हें दोष नहीं देना चाहिए. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
LIVE: Public Meeting | 2024 Lok Sabha Elections
📍Kalaburgi, Karnatakahttps://t.co/fkvhRyvrc2
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 24, 2024
#WATCH | Kalaburagi, Karnataka: On PM Narendra Modi’s statement, Congress president Mallikarjun Kharge says “I have already said that you (PM Modi) should read our manifesto first and then we can have a discussion on it…” pic.twitter.com/C46OiHQLfE
— ANI (@ANI) April 24, 2024
LIVE: Press Conference | 2024 Lok Sabha Elections
📍Thiruvananthapuram, Kerala
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 24, 2024
नेहरू ने जो बड़े-बड़े कारखाने स्थापित किये थे, उन्हें आप बेच रहे हैं
खड़गे ने आज बुधवार को अपने गृह जिले कलबुर्गी के अफजलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मोदी कहते हैं कि गांधी परिवार ने देश को लूटा. आप प्रधानमंत्री हैं, लूटा हुआ पैसा वापस दिलायें. मोदी कहते हैं कि उन्होंने बड़े-बड़े काम किये हैं. क्या किया है आपने? पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने जो बड़े-बड़े कारखाने स्थापित किये थे, उन्हें आप बेच रहे हैं और खा रहे हैं. कांग्रेस ने खड़गे के दामाद राधाकृष्ण डोड्डामणि को कलबुर्गी से मैदान में उतारा है, जहां सात मई को मतदान होगा. उन्होंने आरोप लगाया: इस देश में हो यह रहा है कि दो विक्रेता और दो खरीदार हैं. बेचने वाले मोदी और शाह हैं और खरीदने वाले अंबानी और अडानी हैं. खड़गे ने दावा किया कि मोदी और शाह अंबानी और अडानी के लिए जी रहे हैं, देश के लोगों के लिए नही.
मोदी जी इन मौन मतदाताओं से डरते हैं
इससे पूर्व खडगे ने तिरुवनंतपुरम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से पूछा, ‘अगर कांग्रेस कुछ है ही नहीं तो प्रधानमंत्री क्यों इसे लेकर चिंतित हैं? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह लगभग 10 -12 राज्यों का दौरा कर चुके हैं और पार्टी को वहां मतदाताओं से बेहद अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. खड़गे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे खामोश लहर की उम्मीद है. मैं कह सकता हूं कि यह खामोश लहर (अंडरकरंट) दिखाई नहीं दे रही है लेकिन मोदी जी इन मौन मतदाताओं से डरते हैं और यही कारण है कि वह हमेशा कांग्रेस की आलोचना करते रहते हैं.
वरिष्ठ नेता ने पूछा, ”अगर भाजपा को इस बार 400 सीट जीतने का इतना ही भरोसा है तो वह भ्रष्ट लोगों का अपने पाले में स्वागत क्यों कर रही है? आरोप लगाया कि भाजपा ने अतीत में मुख्यमंत्रियों, ठेकेदारों और अन्य लोगों सहित 23 बड़े लोगों को पार्टी में शामिल किया और जैसे ही वे भाजपा का हिस्सा बने वे पाक-साफ हो गये.