Copenhagen : यूरोप यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचे. हवाई अड्डे पर डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने उनकी अगवानी की. यहां पीएम मोदी प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे और समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान करेंगे. वे बाद में व्यापार गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और रात के खाने के लिए क्वीन मार्ग्रेथ से मिलेंगे.
पीएम ने डेनमार्क की पीएम के आवास का दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोपेनहेगन में डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट फ्रेडरिकसेन के आवास का निजी दौरा किया. इस दौरान उनके साथ डेनमार्क की पीएम भी मौजूद रहीं. इस दौरान दोनों के बीच वार्ता भी हुई.
#WATCH कोपेनहेगन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोपेनहेगन, डेनमार्क पहुंचे। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/LLdkH6azYT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2022
होगी प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता
थोड़ी देर के बाद पीएम मोदी डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे और समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान करेंगे. वे बाद में व्यापार गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और क्वीन मार्ग्रेथ के साथ रात का डिनर करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी ने अपना पहला दिन जर्मनी में बिताया.
डेनमार्क की महरानी संग डिनर भी करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप में अपने दूसरे दिन के दौरे में डेनमार्क जाएंगे जहां वह राजधानी कोपेनहेगन में डेनमार्क की महरानी मार्गरेट II से मिलेंगे और उनके संग डिनर भी करेंगे.
इंडो नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में इन मुद्दों पर होगी बात
इंडो नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में आर्थिक सुधार, शोध, तकनीक, जलवायु परिवर्तन, रिन्यूएबल एनर्जी और आर्कटिक क्षेत्र में भारत-नॉर्डिक सहयोग जैसे विषयों फोकस किया जाएगा. इसके अलावा पीएम मोदी फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन के प्रतिनिधि से भी मुलाकात करेंगे.
जर्मनी की यात्रा शानदार रही: मोदी
पीएम मोदी का कहना है कि उनकी जर्मनी यात्रा शानदार और उपयोगी रही. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जर्मनी की मेरी यात्रा बहुत उत्पादक थी. चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ वार्ता व्यापक थी, जैसा कि सरकारी परामर्श था. मुझे व्यापार जगत के नेताओं और भारतीय समुदाय के साथ जुड़ने का एक अच्छा अवसर मिला.
इसे भी पढ़ें – मरम्मत ना होने के कारण राज्य में बंद पड़े हैं 51152 चापाकल