Search

लालू परिवार पर हमलावर हुए मोदी, कहा, रेलवे में भर्ती के नाम पर गरीबों की जमीन लूट ली

 Patna : प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे के दूसरे दिन रोहतास जिले के काराकाट पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिहार को दी गयी केंद्र सरकार की विकास परियोजनाओं का उल्लेख किया.

 

उन्होंने कहा कि लगभग 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है.

 

पीएम ने बिहार को ग्रीन एनर्जी की दिशा में ले जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. इस क्रम में लालू यादव परिवार पर  निशाना साधा.  पीएम मोदी ने कहा कि जब बिहार से सरकार (जंगलराज) की विदाई हुई, तब जाकर राज्य की प्रगति को गति मिली.

 

कहा कि जंगलराज का दौर अब इतिहास बन चुका है. श्री मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां विकास के काम पहले भी हो सकते थे. लेकिन जिन पर विकास की जिम्मेदारी थी, उन्होंने रेलवे में भर्ती के नाम पर लोगों की जमीन लूट ली.  

 

 पीएम ने  कहा कि नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीनें अपने नाम लिखवा लीं.  वे खुद(लालू यादव) राजा की तरह रहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज सामाजिक न्याय की बात वह लोग कर रहे हैं, जिनके शासन में शौचालय तक नहीं बने.

 

गरीबों को बैंकों में भी जाने की इजाजत नहीं थी. क्या बिहार के लोगों की यही दुर्दशा, दर्द और पीड़ा कांग्रेस और राजद का सामाजिक न्याय था?. कांग्रेस और राजद विदेशियों को बिहार लाकर उन्हें राज्य की गरीबी दिखाते थे. 

 

अब जब दलितों, वंचितों और पिछड़े समाज ने कांग्रेस के पापों के कारण उसका साथ छोड़ दिया है, तो उन्हें अपना अस्तित्व बचाने के लिए सामाजिक न्याय की याद आ रही है.  एनडीए के दौर में देश ने सामाजिक न्याय की नयी  सुबह देखी.

 

कहा  कि रोजी-रोजगार के लिए गरीब लोगों को  बिहार से बाहर जाना पड़ा. जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार में सामाजिक न्याय हुआ. पीएम ने आह्वान किया कि हमें डॉक्टर भीमराव आंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण के सपनों का बिहार बनाना है.

 

 पीएम ने सभा में महिलाओं के बड़ी संख्या में भागीदारी को शानदार करार दिया. उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया. इससे पूर्व पीएम मोदी ने सेना और सीमा सुरक्षा बल के शौर्य की चर्चा की.

 

उन्होंने पहलगाम के आतंकियों और उनके आकाओं को कल्पना से भी बड़ी सजा देने, मिट्टी में मिलाने की अपनी बात का जिक्र करते हुए कहा कि अपना चन पूरा करने के बाद इस धरती पर आया हूं. 

 

आतंकवाद की तुलना एक सांप से करते हुए कहा कि अगर यह दोबारा अपना फन उठाएगा तो इसे इसके बिल से बाहर खींचकर कुचल दिया जाएगा.  उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में बैठे पहलगाम हमले के साजिशकर्ताओं के ठिकानों को नष्ट कर दिया है.

 

बिहार की राजधानी से लगभग 140 किलोमीटर दूर काराकाट में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के तरकश में एक तीर मात्र है.  दोहराया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई न तो समाप्त हुई है, न ही रुकी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp