VIDEO | "Some very important decisions have been taken in today`s Cabinet. One very important decision has been taken for the welfare of farmers. Kharif season is starting, and for that, the Cabinet has approved MSP on 14 crops. The new MSP for paddy is Rs 2,300, which is Rs 117… pic.twitter.com/Uf4fbHX9v6
">https://t.co/Uf4fbHX9v6">pic.twitter.com/Uf4fbHX9v6
— Press Trust of India (@PTI_News) June">https://twitter.com/PTI_News/status/1803432692186505679?ref_src=twsrc%5Etfw">June
19, 2024
मोदी कैबिनेट ने 14 खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढाया, धान का एमएसपी 117 रुपये बढ़ा

New Delhi : मोदी सरकार ने बुधवार को खरीफ विपणन सत्र 2024-25 के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5.35 प्रतिशत बढ़ाकर 2,300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया. धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी सरकार के पास अधिशेष चावल भंडार होने के बावजूद हुई है. हालांकि हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली जैसे राज्यों में चुनावों से पहले यह महत्वपूर्ण पहल है. एमएसपी वृद्धि की घोषणा करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल ने कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के आधार पर 14 खरीफ (ग्रीष्मकालीन) फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्यों को मंजूरी दी है.
Leave a Comment