दिल्ली की नहीं, यूपी की राजनीति करेंगे, आजमगढ़ लोकसभा सीट छोड़ी, आजम खान ने भी सांसदी छोड़ी, विधायक रहेंगे
16 अप्रैल से पहले संसद को फैसला लेना होगा
जान लें कि मार्च में MCD चुनाव की तारीखों की घोषणा होनी थी. लेकिन MCD unification bill को लेकर अबतक इसकी घोषणा नहीं हुई है. चुनाव आयोग कहा था कि केंद्र सरकार तीनों MCD को एक कर सकती है. दिल्ली नगर निगम में चुनाव 18 मई से पहले होने है. बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग को एक माह का समय चाहिए कि वे तारीखों को घोषित कर सके. ऐसे में संसद कोई भी फैसला तारीखों को ध्यान में रखकर करेगी. इसका मतलब 16 अप्रैल से पहले संसद को फैसला लेना होगा.आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया
एक बात और कि दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया है. AAP ने गुजारिश की है कि तय समय पर MCD चुनाव कराये जाये. दिल्ली में निगम चुनाव टालने और भाजपा के चुनाव से भागने के आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाये हैं. इसे भी पढ़ें : आरएसएस">https://lagatar.in/rss-chief-mohan-bhagwat-visited-baba-gorakhnath-gave-the-message-of-social-harmony/">आरएसएसचीफ मोहन भागवत ने बाबा गोरखनाथ के दर्शन किये, सामाजिक समरसता का संदेश दिया