Search

पाकिस्तान के नये पीएम शहबाज को मोदी की बधाई, आतंकवाद पर नसीहत भी दी

New Delhi : पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है. बधाई के साथ-साथ पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि भारत भी शांति चाहता है, जहां पर आतंक की कोई जगह ना हो.

भारत शांति और स्थिरता चाहता है

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने पर शहबाज शरीफ को बधाई. भारत शांति और स्थिरता चाहता है जहां पर आतंक के लिए कोई जगह ना हो. ऐसा होने पर हम विकास रूपी चुनौतियों पर जोर दे पाएंगे और अपने-अपने लोगों का भला कर पाएंगे. अब पीएम मोदी का ये ट्वीट इसलिए ज्यादा मायने रखता है क्योंकि उन्होंने बधाई देने के साथ-साथ आतंकवाद का मुद्दा भी उठा दिया है. उन्होंने सीधे-सीधे तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन पाकिस्तान के नए पीएम को स्पष्ट संदेश दिया है.

आतंकवाद पर काबू पाना जरूरी

कश्मीर में जिस तरह से पाकिस्तान सुनियोजित आतंकवाद देखने को मिलता है, जिस तरह से पड़ोसी देश से दहशतगर्द आये दिन घाटी का माहौल खराब करते हैं, पीएम ने साफ कहा है कि शांति और स्थिरता तभी संभव है जब आतंकवाद पर काबू पाया जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दा उठाया था. उन्होंने जोर देकर कहा था कि कश्मीर मुद्दे पर समाधान के बाद ही शांति स्थापित की जा सकती है. इसे भी पढ़ें - चुनौतियों">https://lagatar.in/in-the-midst-of-challenges-shahbaz-became-the-23rd-prime-minister-of-pakistan-the-chairman-of-the-senate-administered-the-oath/">चुनौतियों

के बीच शहबाज बने पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री, सीनेट के चेयरमैन ने दिलाई शपथ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp