Search

मोदी सरकार ने खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के ऐप्स और वेबसाइट ब्लॉक किये

NewDelhi : केंद्र की मोदी सरकार ने खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लेते हुए सिख्स फॉर जस्टिस से जुड़े ऐप्स और वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है. खबर है कि सूचना एवं प्रसारण द्वारा पंजाब पॉलिटिक्स टीवी के ऐप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन करने का आदेश दिया है. मिनिस्ट्री का कहना है, `इंटेलिजेंस इनपुट में बताया गया है कि यह चैनल पंजाब विधानसभा चुनाव में ऑनलाइन मीडिया का इस्तेमाल कर अशांति पैदा करने का प्रयास करता रहा है. इसके चलते सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आईटी नियमों के तहत इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल करते हुए पंजाब पॉलिटिक्स टीवी के डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने का फैसला लियाय इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड:">https://lagatar.in/uttarakhand-road-accident-in-champawat-the-jeep-of-people-returning-from-marriage-fell-into-the-ditch-14-killed/">उत्तराखंड:

चंपावत में सड़क दुर्घटना, शादी से लौट रहे लोगों की जीप खाई में गिरी, 14 की मौत, पीएम ने शोक जताया

लुधियाना कोर्ट में हुए बम धमाके में इसी संगठन का नाम  सामने आया था

बता दें कि सिख्स फॉर जस्टिस नामक संगठन पर अलगाववादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के आरोप लगते रहे हैं. कुछ समय पहले लुधियाना कोर्ट में हुए बम धमाके में भी इसी संगठन का नाम  सामने आया था. इस क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी की पंजाब में सुरक्षा चूक के मामले में भी यह संगठन चर्चित हुआ था. पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक से जुड़े केस के वकीलों को इस संगठन की ओर से धमकी दिये जाने की बात सुर्खियों में थी. साथ ही  इस संगठन का नाम ब्रिटेन समेत कई देशों में खालिस्तान के समर्थन में रेफरेंडम कराने के मामले में भी सामने आया था. इसे भी पढ़ें :  गृह">https://lagatar.in/home-minister-amit-shah-said-bsp-continues-to-exist-in-up-will-get-votes-of-muslims-sp-bsp-soft-on-terrorism/">गृह

मंत्री अमित शाह ने कहा,  यूपी में बसपा का वजूद कायम है, मिलेंगे मुसलमानों के वोट, आतंकवाद पर सपा–बसपा नरम  
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp