Ranchi: जनजाति समाज के बिना पूर्ण लोकतंत्र की परिकल्पना नहीं की जा सकती. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनजाति समाज का उत्थान हो रहा है. सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र के साथ बीजेपी बढ़ रही है. भारत का सांस्कृतिक गौरव पुनः स्थापित हो रहा. कल तक जो देश भारत को उपेक्षा भरी नजरों से देखते थे, वहीं आज भारत की प्रशंसा कर रहे. भाजपा के मोर्चा के राष्ट्रीय संगठक वी सतीश ने ये बातें ललगुटुआ में बीजेपी एसटी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में 8-8 जनजाति समाज के सांसद को मंत्री बनाकर जनजाति समाज को सम्मान देने का काम किया है. वी सतीश ने कहा कि जनजाति समाज को सशक्त बनाने के लिए जनजाति समाज के अगुवाओं के साथ चिंतन बैठक करके समाज के बारे में विचार करने की आवश्यकता है. चिंतन टोली बनाकर यह काम कार्य को किया जा सकता है. जिस बूथ में 100 जनजाति मतदाता है, वहां 5-6 जनजाति युवाओं की टोली बनाकर समाज के बीच कार्य करने की आवश्यकता है. इसे भी पढ़ें-
इंवेस्टर्स">https://lagatar.in/investors-summit-2021-cm-hemant-will-hold-talks-with-representatives-of-many-companies-jharkhand-will-call-investors-and-industrialists/142408/">इंवेस्टर्स
समिट-2021: कई कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ CM करेंगे वार्ता, निवेशकों और उद्योगपतियों को बुलायेंगे झारखंड 
http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/BJP-meet12.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
झारखंड में बीजेपी की सरकार होगी- फग्गन सिंह कुलस्ते
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जनजाति मोर्चा में संभावनाएं बहुत है. झारखंड में जनजाति मोर्चा के कुशल कार्यकर्ता के दम पर हम चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने गांव-गांव में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त किया है. 28 जनजाति विधानसभा सीटों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. हमारे राज्य के संसाधनों को बचाने की जिम्मेदारी हमारी है. इसे भी पढ़ें-
आम्रपाली">https://lagatar.in/cbi-raids-at-many-places-including-chatra-in-connection-with-the-disappearance-of-9-lakh-metric-tonnes-of-coal-from-the-stock-of-amrapali-coal-project/142390/">आम्रपाली
कोल परियोजना के स्टॉक से 8.75 लाख मीट्रिक टन कोयला गायब होने के मामले में CBI ने चतरा समेत कई जगह पर की छापेमारी कांग्रेस ने दलितों-आदिवासियों को ठगा- बाबूलाल मरांडी
बीजेपी विधायक दल के नेता औऱ पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश में अबतक बनी किसी सरकार ने जनजाति समाज के बारे में नहीं सोचा. कांग्रेस ने आदिवासी और दलितों के हित में सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें की, लेकिन बीजेपी ने आदिवासियों का उत्थान किया. उन्हें पहचान दी. अटलजी की सरकार में झारखंड अलग राज्य बना. संथाली भाषा को बीजेपी की सरकार में ही 8वीं अनुसूची में शामिल किया गया. वहीं मोदी सरकार में 8 सांसदों को मंत्री बनाया गया है. बीजेपी सबका साथ-सबका विकास पर विश्वास करती है. सिर्फ बीजेपी ही आदिवासियों का विकास कर सकती है. राज्य में गठबंधन की सरकार ने 19 महीने में एक किलोमीटर सड़क नहीं बनायी. केंद्र की योजनाओं का भी पैसा राज्य के विकास में नहीं लगाया, लेकिन केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार ने सड़कों का जाल बिछाया. घर-घर बिजली पहुंचायी. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार लूट में लगी है. अफसरों को लूटने में लगाया गया है. पत्थर, बालू और खनिज अवैध तरीके से बेचे जा रहे हैं. बीजेपी एसटी मोर्चा के कार्यकर्ताओं को यह सब बातें जन-जन तक पहुंचानी होगी.
बैठक में ये थे मौजूद
कार्यसमिति की बैठक 5 सत्र में संपन्न हुई. इस दौरान राजनीतिक प्रस्ताव भी पेश किया गया. बैठक में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उऱांव, प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, गंगोत्री कुजूर, सुनील सोरेन, दिनेश उरांव, मेयर आशा लकड़ा, अशोक बड़ाईक, विमला प्रधान, मेनका सरदार, लक्ष्मण टुडू, एडवर्ड सोरेन, आलोक उरांव, हरेकृष्ण सिंह, सुखमनी हेम्ब्रम, जगन्नाथ मुंडा, आनंद मुर्मू, प्रेम बड़ाईक, रोशनी खलखो, गणेश महली, मनोज सोरेन, राजेन्द्र मुंडा, सुलेन मुंडा, रवि मुंडा, काजू शांडिल्य, बिरसा मिंज, अंजलि लकड़ा और अर्जुन मुंडा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment