Search

मोदी सरकार का 5 अगस्त से है खास रिश्ता, जानिए इस दिन कौन से ऐतिहासिक फैसले लिये

Lagatar Desk: वैसे तो अगस्त आजादी का महीना माना जाता है लेकिन पिछले 5 सालों में अगस्त के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अहम फैसले लिए हैं. संजोग ये है कि ये सभी फैसले 5 अगस्त यानी आज के ही दिन लिए गए थे. सबों को अब इस बात का इंतजार रहता है कि प्रधानमंत्री इस बार क्या फैसला लेने वाले हैं. आईए आपको बताते हैं कि 2017 से लेकर 2021 तक ऐसे कौन से फैसले हैं जो पांच अगस्त को लिए गए.

5 अगस्त 2018

इस दिन उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जंक्शन का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर दिया गया था. बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मुगल सराय स्टेशन पर ही मृत अवस्था में पाए गये थे.

5 अगस्त 2019

इस दिन मोदी सरकार ने कश्मीर पर बड़ा फैसला लेते हुए धारा 370 खत्म कर दी. 5 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने अपने चुनावी एजेंडे में कही बात को साकार किया था. पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि अटल जी का सपना पूरा हुआ है. सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाकर अपना वादा पूरा किया है. यह एक ऐसा मामला था जिसे कोई भी सरकार छूने से डरती थी और कश्मीर के नेताओं ने हमेशा 370 की वकालत की थी. लेकिन मोदी सरकार ने तमाम आशंकाओं को गलत साबित करते हुए धारा 370 को हटाया और कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश में बांट दिया. जिसमें पहला जम्मू और कश्मीर और दूसरा लेह और लद्दाख बना. इसे भी पढ़ें-2018">https://lagatar.in/remuneration-of-17729-panchayat-volunteers-due-since-2018/124896/">2018

से बकाया है झारखंड के 17,729 पंचायत स्वयं सेवकों मेहनताना, 10 अगस्त को CM आवास घेराव

5 अगस्त 2020

इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया. यह भी बीजेपी का सबसे अहम एजेंडा था. राम मंदिर के मुद्दो को लेकर ही बीजेपी ने सत्ता पाई थी लेकिन बार-बार उस पर ये आरोप लगता था और ये कह कर बीजेपी का मजाक उड़ाया जाता था कि मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर लगातार सुनवाई की और सालों से चले आ रहे इस विवाद का समाधान निकाला. जिसका हिंदु और मुस्लिम दोनों ही समुदाय ने स्वागत किया. हिंदु समुदाय ने मुस्लिमों की भावना को देखते हुए इस दिन किसी किस्म का जश्न भी नहीं मनाया, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़े.

5 अगस्त 2021

आज भी लोगों को ये उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री क्या इस दिन कोई नयी घोषणा करेंगे. यहां हम आपको बता दें कि इस बार कोई बड़ी घोषणा तो नहीं हुई लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश में अन्नोत्सव के रुप में मनाने का निर्णय लिया है. इस दिन अगस्त को सभी सरकारी राशन की दुकानों पर पीएम गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के तहत मुफ्त राशन का वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रात: 9.30 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से की गई. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से लोगों को सम्बोधित किया . आज एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है. जब हॉकी में 41 साल बाद भारत को कांस्य पदक मिला. टीम इंडिया ने जर्मनी को हराकर पदक हासिल किया और हॉकी की पुरानी यादों को ताजा कर दिया. इसे भी पढ़ें-कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-raised-the-issue-of-rape-and-murder-of-the-girl-child-in-lok-sabha-meghwal-said-rahul-flouting-the-child-protection-law/124865/">कांग्रेस

ने बच्ची के दुष्कर्म-हत्या का मामला लोकसभा में उठाया, मेघवाल ने कहा, राहुल ने बाल संरक्षण कानून की धज्जियां उड़ाईं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp