मोदी जी ने कहा था कि उनको "माँ गंगा ने बुलाया है" पर सच ये है कि उन्होंने गंगा सफ़ाई की अपनी गारंटी को "भुलाया" है ! क़रीब 11 वर्ष पहले, 2014 में, नमामि गंगे योजना लॉंच की गई थी। 🌊नमामि गंगे योजना में मार्च 2026 तक ₹42,500 करोड़ का फंड इस्तेमाल किया जाना था, पर संसद में… pic.twitter.com/nhQzgmGfiO
">https://t.co/nhQzgmGfiO">pic.twitter.com/nhQzgmGfiO
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March">https://twitter.com/kharge/status/1897544627290513827?ref_src=twsrc%5Etfw">March
6, 2025
मोदी सरकार ने गंगा सफाई के नाम पर मां गंगा से सिर्फ धोखा किया है : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, गंगा जीवनदायनी है. भारत की संस्कृति और उसकी आध्यात्मिक धरोहर है, पर मोदी सरकार ने गंगा सफ़ाई के नाम पर मां गंगा से केवल धोखा ही किया है. NewDelhi : मोदी जी ने कहा था कि उनको मां गंगा ने बुलाया है. पर सच ये है कि उन्होंने गंगा सफ़ाई की अपनी गारंटी को भुलाया है. लगभग 11 वर्ष पहले, 2014 में, नमामि गंगे योजना लांच की गयी थी. यह कहते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला. खड़गे ने कहा, नमामि गंगे योजना में मार्च 2026 तक 42,500 करोड़ का फंड इस्तेमाल किया जाना था, पर संसद में दिये गये प्रश्नों के जवाब से पता चलता है कि दिसंबर 2024 तक केवल 19,271 करोड़ रुपये ख़र्च हुए हैं. यानि मोदी सरकार ने नमामि गंगे योजना के 55% फंड ख़र्च ही नहीं किये हैं. मां गंगा के प्रति इतनी उदासीनता क्यों?
Leave a Comment