Search

मोदी सरकार SC/ST/OBC के योग्य उम्मीदवारों को जानबूझकर अयोग्य करार दे रही है : राहुल गांधी

NewDelhi   :    ऱाहुल गांधी ने मोदी सरकार पर SC/ST/OBC के योग्य उम्मीदवारों को जानबूझकर अयोग्य’ ठहराये जाने का आरोप लगाया है.

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि  Not Found Suitable (NFS) अब नया मनुवाद है. लिखा कि SC/ST/OBC के योग्य उम्मीदवारों को जानबूझकर इसलिए अयोग्य ठहराया जा रहा है,  ताकि वे शिक्षा और नेतृत्व से दूर रहें.

ऱाहुल गांधी ने लिखा, बाबासाहेब ने कहा था कि बराबरी के लिए शिक्षा  सबसे बड़ा हथियार है. लेकिन मोदी सरकार उस हथियार को कुंद करने में जुटी हुई है.

 आरोप लगाया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में 60 फीसदी से ज़्यादा प्रोफ़ेसर और 30 फीसदी से ज़्यादा एसोसिएट प्रोफ़ेसर के आरक्षित पदों को NFS बताकर खाली रखा गया है.

कहा कि यह कोई अपवाद नहीं है. IITs, Central Universities सहित हर जगह यही साज़िश चल रही है.  यह NFS संविधान पर हमला है.  NFS सामाजिक न्याय से धोखा है.

ऱाहुल ने कहा कि यह सिर्फ़ शिक्षा और नौकरी की नहीं, हक़, सम्मान और हिस्सेदारी की लड़ाई है.  ऱाहुल ने बताया कि उन्होंने DUSU के छात्रों से बात की.

कहा कि अब हम सब मिलकर भाजपा-आरएसएस  की हर आरक्षण-विरोधी चाल को संविधान की ताक़त से जवाब देंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp