Koderma: महान विचारक कॉमरेड कार्ल मार्क्स की जयंती मनायी गयी. इसे लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कॉमरेड को याद किया. सीपीआई (एम) के राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय पासवान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
संजय पासवान ने कहा कि पूरी दुनिया में मजदूरों का राज कायम हो. मानव के द्वारा मानव का शोषण न हो. एक शोषण मुक्त समाजवादी व्यवस्था का निर्माण हो. यही मार्क्सवाद का मूल सिद्धांत है. उन्होंने कहा कि मार्क्सवाद में भौतिकवाद का अर्थ भौतिक जगत और पदार्थ को सत्य मानना है. उसे किसी अज्ञात और अदृश्य, अबूझ और रहस्यमयी शक्ति द्वारा रचा गया नहीं मानना है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में वियतनाम, क्यूबा, उत्तरी कोरिया और चीन ने बेहतर काम किया. इन देशों ने अपनी अर्थव्यवस्था को बचाया और दुनिया को रास्ता दिखाया.
इसे भी पढ़ें- फ्रांस पहुंचे मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों से द्विपक्षीय बात, फिर 16 को जायेंगे नेपाल
संजय पासवान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीवाद के रास्ते पर चलते हुए निजीकरण की ओर आगे बढ़ रही है. देश की सार्वजनिक सम्पत्तियों को कौड़ी के भाव में पूंजीपतियों के हाथों बेच रही है. देश में महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी तेजी से बढ़ रही है. कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था ठीक नहीं है. आरबीआई ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को सुधरने में करीब 12 वर्ष लगेंगे. ऐसे में मार्क्सवाद के रास्ते पर चलते हुए इन परिस्थितियों से निबटना होगा. उन्होंने कहा कि किसान और मजदूरों की एकता को मजबूत कर वैकल्पिक नीतियों के पक्ष में जनसंघर्ष तेज करना होगा. यही हमारी सोच है. इसी से सुधार हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- यूरोप दौरा : भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने पीएम मोदी