NewDelhi : कांग्रेस सांसद शुक्रवार को महंगाई के मुद्दे पर राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे. मार्च 11 बजे निकाला जायेगा. यह जानकारी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री को महंगाई की सच्चाई के बारे में कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व कांग्रेस ने लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों से महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ चलो राष्ट्रपति भवन… के नाम से विरोध प्रदर्शन करने को कहा था. इससे पहले कांग्रेस ने विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर मोदी सरकार से मांग की थी कि संसद में महंगाई पर चर्चा हो. इसके बाद सोमवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगाई पर अपनी बात रखी.
All Congress MPs will march to Rashtrapati Bhawan tomorrow to raise the issues of price rise and inflation: Congress MP Digvijaya Singh
— ANI (@ANI) August 4, 2022
इसे भी पढ़ें : नितिन गडकरी ने संसद में दावा भी किया और वादा भी, कहा, पैसे की कमी नहीं, दो साल में बना देंगे अमेरिका जैसी सड़कें
लोगों की आर्थिक हालात जर्जर हो चुकी है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब से कांग्रेस संतुष्ट नहीं हुई. उसके बाद NDTV को दिये गये साक्षात्कार में अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इनमें कोई दम नहीं है, यह सारी फिजूल बातें हैं, सारे गलत तथ्य पेश किये गये हैं. अधीर रंजन ने कहा कि आप लोगों से पूछ लीजिए महंगाई से उनकी हालत क्या है. मोदी सरकार आंकड़ों के जरिए सब ठीक-ठाक दिखाने की कवायद कर रही है. कहा कि बाजार में आग लग चुकी है, लोगों की जेब में आग लग चुकी है. लोगों की आर्थिक हालात जर्जर हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र संकट : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा, अभी शिंदे गुट की अर्जी पर कोई फैसला न करें, उद्धव ठाकरे को राहत
हमारे समय में सिलेंडर 350 सौ-400 रुपये तक था
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार हर बात में अपने बचाव में यूपीए को लेकर आती है. हमारे समय में सिलेंडर 350 सौ-400 रुपये तक था. उस समय पेट्रोल-डीजल के दाम क्या थे और आज क्या हैं. उस समय मुद्रा की दर क्या थी और अब क्या है, पता कर लीजिए. आरोप लगाया कि देश के आम लोगों को गुमराह करने के लिए सरकार की कोशिश कर रही है. इसलिए हम लोग विरोध किया करते हुए बाहर निकल गये
कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने ED और दूसरी जांच एजेंसियों की कार्यवाही के खिलाफ कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के हंगामे पर कहा कि सांसदों के प्रिविलेज होते हैं. कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता का पद संवैधानिक पद है. संसद सत्र के दौरान ईडी ने समन क्यों जारी किया?
इसे भी पढ़ें : राहुल ने आरएसएस को इशारों में देशद्रोही कहा, तो गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने गांधी परिवार को ही देशद्रोही करार दे दिया
सरकार जनता का ध्यान हटाना चाहती है
नासिर हुसैन ने आरोप लगाया कि सरकार जनता का ध्यान हटाना चाहती है. जो नेता और विधायक बीजेपी में शामिल हुए, उनके खिलाफ ईडी और दूसरी जांच एजेंसियों ने कार्रवाई क्यों रोक दी? पूछा कि झारखंड में क्या हो रहा है, पश्चिम बंगाल में क्या हुआ. जानकारी दी कि शुक्रवार को हम 11 बजे कांग्रेस के सभी सांसद राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च करेंगे. हम राष्ट्रपति से कहेंगे कि वह प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को महंगाई काबू में करने की सलाह दें.
wpse_comments_template]