इसे भी पढ़ें : नितिन">https://lagatar.in/nitin-gadkari-also-claimed-and-promised-said-there-is-no-shortage-of-money-in-two-years-we-will-make-roads-like-america/">नितिनAll Congress MPs will march to Rashtrapati Bhawan tomorrow to raise the issues of price rise and inflation: Congress MP Digvijaya Singh
— ANI (@ANI) August">https://twitter.com/ANI/status/1555133193539698688?ref_src=twsrc%5Etfw">August
4, 2022
गडकरी ने संसद में दावा भी किया और वादा भी, कहा, पैसे की कमी नहीं, दो साल में बना देंगे अमेरिका जैसी सड़कें
लोगों की आर्थिक हालात जर्जर हो चुकी है
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब से कांग्रेस संतुष्ट नहीं हुई. उसके बाद NDTV को दिये गये साक्षात्कार में अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इनमें कोई दम नहीं है, यह सारी फिजूल बातें हैं, सारे गलत तथ्य पेश किये गये हैं. अधीर रंजन ने कहा कि आप लोगों से पूछ लीजिए महंगाई से उनकी हालत क्या है. मोदी सरकार आंकड़ों के जरिए सब ठीक-ठाक दिखाने की कवायद कर रही है. कहा कि बाजार में आग लग चुकी है, लोगों की जेब में आग लग चुकी है. लोगों की आर्थिक हालात जर्जर हो चुकी है. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-crisis-supreme-court-tells-election-commission-dont-take-any-decision-on-shinde-factions-application-yet-relief-to-uddhav-thackeray/">महाराष्ट्रसंकट : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा, अभी शिंदे गुट की अर्जी पर कोई फैसला न करें, उद्धव ठाकरे को राहत
हमारे समय में सिलेंडर 350 सौ-400 रुपये तक था
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार हर बात में अपने बचाव में यूपीए को लेकर आती है. हमारे समय में सिलेंडर 350 सौ-400 रुपये तक था. उस समय पेट्रोल-डीजल के दाम क्या थे और आज क्या हैं. उस समय मुद्रा की दर क्या थी और अब क्या है, पता कर लीजिए. आरोप लगाया कि देश के आम लोगों को गुमराह करने के लिए सरकार की कोशिश कर रही है. इसलिए हम लोग विरोध किया करते हुए बाहर निकल गये कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने ED और दूसरी जांच एजेंसियों की कार्यवाही के खिलाफ कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के हंगामे पर कहा कि सांसदों के प्रिविलेज होते हैं. कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता का पद संवैधानिक पद है. संसद सत्र के दौरान ईडी ने समन क्यों जारी किया? इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/delhi-jharkhand-rahul-called-the-rss-a-traitor-in-gestures-then-godda-mp-nishikant-dubey-called-the-gandhi-family-anti-national/">राहुलने आरएसएस को इशारों में देशद्रोही कहा, तो गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने गांधी परिवार को ही देशद्रोही करार दे दिया