New Delhi : कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने उसकी योजनाओं में घोटाले को उजागर करने वाले नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के तीन अधिकारियों का तबादला कर दिया. केंद्र सरकार अब इस संस्था का गला घोंट रही है. पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि स्वायत्त संस्था पर बुलडोजर चलाने को विपक्ष बर्दाश्त नहीं करेगा. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
PM मोदी से हमारे सवाल :
1. CAG को सारा फील्ड वर्क बंद करने का आदेश किसके कहने पर दिया गया?
2. जिन CAG अधिकारियों ने घोटालों को उजागर किया उनका ट्रांसफर क्यों किया गया?
3. किसके निर्देश पर CAG का गला घोंटा जा रहा है?
स्वायत्त संस्था पर आप बुलडोजर चलाएंगे तो विपक्ष इसे कतई… pic.twitter.com/w3zgRw2sdy
— Congress (@INCIndia) October 21, 2023
आज से 10 साल पहले रामलीला मैदान में तमाम ठग इकठ्ठा हुए। इन ठगों ने नौटंकी करके पूरे देश को फंसाया और मीडिया ने इसे जनआंदोलन बताया।
इन सबने CAG रिपोर्ट्स को आधार बनाया था। ये सभी रिपोर्ट्स-मामले बीते 10 वर्षों में बेबुनियाद साबित हुए।
इन ठगों का मकसद डॉ. मनमोहन सिंह जी की साफ… pic.twitter.com/7rcoBRJogL
— Congress (@INCIndia) October 21, 2023
कांग्रेस के आरोप पर सरकार की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, जिस कैग ने साल 2015 में 55 रिपोर्ट दी थी, 2023 में वही कैग बड़ी मुश्किल से कोई रिपोर्ट दे पा रहा है. आरोप लगाया कि भारतमाला परियोजना में एक रुपये का काम 14 रुपये में किया गया. एक किलोमीटर की सड़क को 4 तरीके से नापकर 4 किलोमीटर की सड़क बताया गया. आयुष्मान योजना के घोटाले सामने आये, जहां एक ही मोबाइल नंबर से लाखों लोग जुड़े थे.
कैग की रिपोर्ट पर रामलीला मैदान में भी कोई आंदोलन नहीं
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, कैग की रिपोर्ट पर रामलीला मैदान में भी कोई आंदोलन देखने को नहीं मिला. खेड़ा ने आरोप लगाया कि भगवान राम के नाम पर वोट लेने वालों ने भगवान राम के घर को भी नहीं छोड़ा. भाजपा ने अयोध्या विकास परियोजना में ठेकदारों के साथ मिलकर करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा किया. इसी के साथ रेलवे, खादी ग्राम उद्योग, ग्रामीण विकास किसी को नहीं छोड़ा. यानी…खाऊंगा और खिलाऊंगा अगर बता दोगे, तो चुप भी कराऊंगा.
उन्होंने दावा किया कि कैग के जिन तीन अधिकारियों ने मोदी सरकार के घोटालों को उजागर किया, उनका तबादला कर दिया गया. कांग्रेस नेता ने दावा किया, सबसे चौंकाने वाली बात है कि कैग मुंबई कार्यालय को एक ईमेल भेजा गया, जिसमें कहा गया कि सारा ऑडिट और फील्ड वर्क रोक दिया जाये. यानी मोदी सरकार इस तरह से कैग का गला घोंट रही है.
कैग अधिकारियों ने घोटालों को उजागर तो उनका ट्रांसफर क्यों किया गया?
उन्होंने सवाल किया, कैग को सारा फील्ड वर्क बंद करने का आदेश किसके कहने पर दिया गया? जिन कैग अधिकारियों ने घोटालों को उजागर किया उनका ट्रांसफर क्यों किया गया? किसके निर्देश पर कैग का गला घोंटा जा रहा है? खेड़ा ने कहा, स्वायत्त संस्था पर आप बुलडोजर चलायंगे तो विपक्ष इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने अन्ना आंदोलन का हवाला देते हुए दावा किया, कैग रिपोर्ट को आधार बनाकर ही रामलीला मैदान में कुछ ठग इकट्ठा एकत्र हुए थे. इनका मकसद डॉ. मनमोहन सिंह जी की साफ छवि को खराब करना और संप्रग सरकार को बदनाम करने का था.