चुनावः सांसदों के वोटों की गिनती पूरी, द्रौपदी मुर्मू को 540, यशवंत सिन्हा को मिले 208 वोट
39,000 पहियों की खरीद ट्रेनों के LHB कोचों के लिए की जा रही है.
इस क्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 39,000 पहियों की खरीद ट्रेनों के LHB कोचों के लिए की जा रही है. भारतीय रेलवे की डील हांगकांग की निर्माता मैसर्स ताइयुआन, चीन (M/s TZ(Taizhong) के साथ हुई है. उन्होंने बताया कि इससे पहले LHB कोच के लिए 30,000 पहियों के लिए स्वीकृति पत्र (LOA) यूक्रेन की M/s KLW को दिया गया था. वैष्णव ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के वर्तमान संकट के कारण रूस और यूक्रेन की फर्मों की ओर से आपूर्ति प्रभावित हुई. कहा कि आपूर्ति प्रभावित होने के बाद M/s KLW ने यूक्रेन में युद्ध संकट के कारण डील पूरी करने में असमर्थता जताते हुए फोर्स मेज्योर क्लॉज लागू किया. इस कारण औपचारिक खरीद ऑर्डर यूक्रेनी फर्म को जारी नहीं किया जा सका. इसे भी पढ़ें : ज्ञानवापी">https://lagatar.in/gyanvapi-case-supreme-court-will-now-hear-in-october-said-wait-for-the-decision-of-the-district-court/">ज्ञानवापीकेस : सुप्रीम कोर्ट अब अक्टूबर में सुनवाई करेगा, कहा, जिला अदालत के फैसले का इंतजार किया जाये
फोर्स मेज्योर क्लॉज के बारे में जानें
किसी भी डील के दौरान फोर्स मेज्योर क्लॉज रखा जाता है, क्योंकि किसी भी आपदा के कारण अगर डील पूरी नहीं होती है तो करार को समाप्त किया जा सके. यह तभी लागू किया जाता है, जब प्राकृतिक आपदा, जैसे तूफान, बवंडर और भूकंप के साथ-साथ कार्य प्रभावित हो या फिर गंभीर बीमारियों और युद्ध की स्थिति में भी फोर्स मेज्योर क्लॉज को लागू किया जाता है. इसे भी पढ़ें : सोनिया">https://lagatar.in/eds-questioning-of-sonia-gandhi-ends-called-again-on-july-25-congress-said-bjp-wants-opposition-free-india/">सोनियागांधी से ईडी की पूछताछ खत्म, 25 जुलाई को फिर बुलाया, कांग्रेस ने कहा, भाजपा विपक्ष मुक्त भारत चाहती है

Leave a Comment