Patna: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप जारी है. अल्पसंख्यकों के सहरे इंडिया गठबंधन एनडीए पर हमलावर है. वहीं लोकसभा में वक्फ बिल पारित होने के बाद विपक्षी पार्टियां एनडीए पर हमलावर है. इसी क्रम में राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि इमरजेंसी के कारण कद्दावर नेता इंदिरा गांधी को जाना पड़ा था. इस विधेयक के कारण मोदी सरकार को जाना पड़ेगा. उन्होंने जदयू में टूट का भी दावा किया. बारी ने कहा कि शासन अच्छा वही माना जाता है जो माइनॉरिटी का ख्याल रखे. वक्फ विधेयक मुस्लिमों के खिलाफ साजिश है. उनके अधिकारों का हनन है. जदयू के मुस्लिम नेता वक्फ विधेयक का विरोध कर रहे हैं. इस पर कहा कि जिन नेताओं ने कई काल देखे हैं वह विरोध करेंगे. सत्ता के लिए लोग नीतीश के साथ हैं. जल्द भगदड़ मचेगी. अब्दुल ने कहा कि मुझे घोर आश्चर्य है कि नीतीश कैसे वक्फ विधेयक का समर्थन कर रहे हैं? उनके बारे में कहा जाता है कि वह बीमार हैं. मुझे लगता है कि कुछ लोगों ने नीतीश को अपने वश में कर लिया है वरना नीतीश कभी इसका समर्थन नहीं करते. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी जदयू में टूट का दावा किया. कहा कि लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन कर जदयू एक्सपोज हो गई. नीतीश का तथाकथित सेक्युलर चोला बेनकाब हो गया. जदयू के मुस्लिम एवं गैर मुस्लिम नेताओं में भी भारी आक्रोश है. जो नजर भी आ रहा है. जदयू में विरोध के स्वर उठ रहे हैं. जदयू को बचाना अब मुश्किल है. इस विधेयक के जरिए भाजपा ने सभी सहयोगी दलों को निगल लिया. वहीं जदयू ने इसका जवाब दिया. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि यह बिल गरीब मुसलमानों के हित में है. पार्टी ने जेपीसी में अपने सुझाव रखे थे, जिन्हें बिल में शामिल किया गया है. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-supreme-court-confirms-calcutta-high-courts-decision-25753-teachers-appointments-cancelled/">पश्चिम
बंगाल : सुप्रीम कोर्ट की कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर, 25,753 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द, वेतन लौटाना होगा
वक्फ बिल के कारण मोदी सरकार को जाना पड़ेगाः राजद

Leave a Comment