Koderma: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर पहुंची. विज्ञान केंद्र में मंत्री ने गरीब कल्याण सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन और लाभार्थियों के साथ परिचर्चा को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से लाइव सुना. बता दें कि प्रधानमंत्री ने शिमला के रिज से जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ-साथ पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हज़ार करोड़ से अधिक की 11वीं किस्त का हस्तांतरण किया. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आम लोगों के आशीर्वाद से केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधान सेवक के रूप में कार्य किया है. 8 साल का सफर बेमिसाल है. इन 8 वर्षों के भीतर केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने का लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
प्रयास किया है. आज किसानों को पीएम किसान की 11वीं क़िस्त सीधे खाते में भेजी जा रही है. महिलाओं को सम्मान देते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना और पीएम आवास में महिलाओं को घर का मालिकाना हक दिया जा रहा है. सबका साथ, सबका विकास पर फोकस करते हुए सभी वर्गों के लिए समान रूप से विकास के कार्य किए जा रहे हैं. कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सभी लोगों को मुफ्त राशन दिया गया. आयुष्मान भारत के जरिए पांच लाख तक का मुफ्त इलाज देकर केंद्र सरकार ने लोगों को बीमारी पर होने वाले खर्चों की चिंता से मुक्त कर दिया है. सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण ही प्रधानमंत्री का लक्ष्य है. इसे भी पढ़ें- हेमंत">https://lagatar.in/hemant-said-government-and-rajya-sabha-elections-are-both-separate-avinash-said-there-is-no-displeasure-among-congress-mlas/">हेमंत
ने कहा- सरकार और राज्यसभा चुनाव दोनों अलग-अलग, अविनाश ने कहा- कांग्रेस विधायकों में नहीं है कोई नाराजगी शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि मन की बात में भी प्रधानमंत्री ने आम लोगों को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित किया है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है. भारत की ओर आज दुनिया देख रही है. दुनिया की नजरों में भारत का मान सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ी है. उन्होंने कहा कि सामूहिक भागीदारी से केंद्र सरकार की योजनाओं को सफल बनाएं, ताकि आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में हम अग्रसर हो सकें. इस दौरान मंत्री ने कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भ्रमण किया. इस मौके पर बरकट्ठा विधायक अमित यादव, डॉ शिव मंगल प्रसाद, प्रधान वैज्ञानिक डॉ चंचीला कुमारी, प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र कोडरमा डॉ सुधांशु शेखर, पशुपालन विशेषज्ञ डॉ भूपेंद्र सिंह, बागवानी विशेषज्ञ मनीष कुमार, तकनीकी अधिकारी रूपेश रंजन मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/india-speaks-the-world-listens-under-the-leadership-of-pm-modi-deepak-prakash/">प्रधानमंत्री
मोदी के नेतृत्व में भारत बोलता है, दुनिया सुनती है : दीपक प्रकाश [wpse_comments_template]
मोदी सरकार का 8 साल का सफर बेमिसाल है : अन्नपूर्णा देवी

Leave a Comment