NewDelhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतो के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हल्ला बोला. राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि मोदी के शासनकाल में टैक्स बढ़ोतरी की लहरें लगातार आ रही है, जिससे महंगाई आसमान छू रही है.
कहा कि आम लोगों का जीना दूभर हो गया है. इस संबंध में राहुल गांधी ने ट्वीट किया. कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है. पेट्रोल पंप पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा. टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आती जा रही हैं.
इसे भी पढें : यूपी बीजेपी ट्वीटर के पोस्टर से पीएम मोदी की फोटो हटी!
सुरजेवाला ने टैक्स बढ़ोतरी को लेकर सरकार को निशाने पर लिया
इस क्रम में कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी टैक्स बढ़ोतरी को लेकर सरकार को निशाने पर लिया. मोदी सरकार की आलोचना करते हुए ट्वीट किया, भयंकर जनलूट – पिछले 13 महीने में पेट्रोल 25.72 रुपए, डीज़ल 23.93 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ. कई राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर पार हुआ. पेट्रोल-डीजल में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के लिए कच्चे तेल की कीमतें नहीं, मोदी सरकार द्वारा बढ़ाये गये टैक्स जिम्मेदार हैं.