Search

मोदी नसीब वाला है... पीएम का पुराना बयान शेयर किया सुरजेवाला ने, 8 साल में डीजल/पेट्रोल पर Tax Loot से 26 लाख करोड़ का मुनाफा कमाया

NewDelhi : पिछले 6 दिनों में 5 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. तेल के दाम बढ़ाये जाने को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हल्ला बोल रहा है. कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज पीएम मोदी का एक पुराना बयान शेयर करते हुए ट्वीट कर पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा किया.

मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद  जनसभा में बोल रहे थे

जान लें कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद एक चुनावी जनसभा में बोल रहे थे. उस दौरान पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी हुई थी. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरे पीएम बनने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए हैं. विपक्ष बोल रहा है कि मोदी नसीब वाला है. अगर मोदी के नसीब से ही आपकी जेब में कुछ रुपए बचते हैं तो इससे अच्छा और क्या होगा? इसे भी पढ़ें : शिवसेना">https://lagatar.in/in-the-diary-of-shiv-sena-councilor-there-is-talk-of-cash-payment-of-2-crores-to-matoshree-corporator-said-to-the-income-tax-department-matoshree-means-my-mother/">शिवसेना

पार्षद की डायरी में मातोश्री को 2 करोड़ का कैश पेमेंट की बात, आयकर विभाग से कॉर्पोरेटर ने कहा, मातोश्री का मतलब मेरी मां से है

जनता बेतहाशा महंगाई झेलने को मजबूर है

रणदीप सुरजेवाला ने मोदी के इसी वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया. पूरी ताकत से ही बताएंगे- 8 साल में डीज़ल/पेट्रोल पर Tax Loot से 26 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया. चुनाव में चूना लगाने के लिए 137 दिन चुप, फ़िर 6 दिन में ही पेट्रोल-डीजल पर ₹3.75/L की लूट? अब किसकी बदनसीबी’ और बदनीयती से जनता बेतहाशा महंगाई झेलने को मजबूर है इसे भी पढ़ें : प्रशांत">https://lagatar.in/prashant-bhushan-was-not-allowed-to-lecture-on-the-campus-by-the-law-faculty-of-delhi-university-he-gave-a-speech-on-the-street/">प्रशांत

भूषण को दिल्ली विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी ने कैम्पस में व्याख्यान देने नहीं दिया, सड़क पर दिया भाषण

रूस -यूक्रेन युद्ध की वजह से तेल के दाम बढ़ रहे हैं

बता दें कि आज 27 मार्च को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 50 पैसों का इजाफा किया है. पिछले 6 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम 5 बार बढ़ाये गये हैं. 6 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कुल 3 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, राहुल गांधी ने शनिवार को तेल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी.पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर सरकार के कई नेता कह चुके हैं कि रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से तेल के दाम बढ़ रहे हैं.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp