Patna : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन पर हमला बोला है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि पीएम मोदी जी आते हैं, अच्छी बात है. लेकिन वे जब आते हैं, सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं. बिहार के लोगों को झूठ बोलते हैं और ठगने का काम करते हैं. इनको बिहार और बिहारियों से मतलब नहीं है. बिहार का चुनाव आयेगा तो यहां आयेंगे और लिल्टी खायेंगे. मधुबनी पेंटिंग देखेंगे. छठी मंईयां और जानकी मंईयां को याद करेंगे. जगह-जगह जाकर सिर्फ बिहार को नंबर वन बनाने की बात करें.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज बिहार में है। प्रदेश में 𝟐𝟎 वर्षों से उनकी 𝐍𝐃𝐀 सरकार और केंद्र में 𝟏𝟏 वर्षों से है। बिहारवासी उनसे झूठ और जुमला नहीं बल्कि कुछ वाज़िब सवाल पूछना चाहते है।
𝟏. प्रधानमंत्री जी कहते थे कि 𝟐𝟎𝟐𝟐 तक किसानों की आय दुगुनी करेंगे लेकिन… pic.twitter.com/voadCss4oq
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 24, 2025
बिहार में इस साल चुनाव होने वाला है. इसलिए बीजेपी के नेता बिहार कूच कर रहे हैं. कहा कि बिहार ने 20 वर्षों तक डबल इंजन को सरकार चलाने का मौका दिया. केंद्र में 11 वर्षों से नरेंद्र मोदी जी हैं. 20 साल से बिहार में नीतीश कुमार जी सीएम हैं. लेकिन साक्षरता के मामले में बिहार सबसे पीछे है. प्रति व्यक्ति आय और निवेश में बिहार सबसे पीछे है. किसानों के आय में भी बिहार पीछे हैं. बेरोजगारी, पलायन और गरीबी में बिहार नंबर वन है.
पीएम मोदी जी आते हैं अच्छी बात है. लेकिन जब आते हैं, सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं. बिहार के लोगों को ठगने का काम करते हैं. कहा कि पिछली बार चुनाव के दौरान आये तो विभिन्न जिलों का दौरा कर कहा कि चीनी मिल, जtट मिल चालू कर देंगे, अगले बार आयेंगे तो चाय यही का पीयेंगे. लेकिन क्या हुआ?
बिहार के किसान की समस्या और राज्यों की तुलना में ज्यादा है, क्योंकि यहां बकायेदार सिस्टम ज्यादा है. बिहार में किसान मर रहे हैं. लेकिन किसानों के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया, वो कहते थे कि 2022 तक किसानों की आय दोगुना कर देंगे, लेकिन दोगुना तो दूर की बात है, किसान महंगाई से इतने परेशान हो गये हैं कि उनका आय और कम होता जा रहा है.
तेजस्वी ने कहा कि इनको बिहार और बिहारियों से मतलब नहीं है. बिहार का चुनाव आयेगा तो यहां आयेंगे और लिल्टी खायेंगे. मधुबनी पेंटिंग देखेंगे. छठी मंईयां और जानकी मंईयां को याद करेंगे. जगह-जगह जाकर सिर्फ बिहार को नंबर वन बनाने की बात करें. 20 साल से आपकी सरकार बिहार में है, लेकिन अब तक सबसे फिसड्डी राज्य है. आपने सवा लाख करोड़ के विशेष पैकेज देने की बात कही थी, क्या हुआ उस पैकेज का. कोई हिसाब किताब नहीं, केवल चुनाव के समय मोदी जी को बिहार और बिहारी याद आते हैं. लेकिन अभी भी आ रहे हैं तो ये नौकरी देने या कारखाने लगाने थोड़ी आ रहे हैं, ये पलायन या गरीबी मिटाने थोड़ी आ रहे हैं. ये केवल बिहार की जनता को भ्रमित करने, चुनाव का मैनेजमेंट कैसे हो और यहां आकर नेताओं को निर्देश देने कि काम कैसे करना है, बस यही करने आ रहे हैं.
तेजस्वी ने पीएम मोदी पर 15 सवाल दागे हैं. साथ ही कहा कि सर्वविदित है कि चुनावी वर्ष में आगामी कुछ महीनों तक आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को बिहार और बिहारियों की गजब चिंता सतायेगी. इस वर्ष उन्हें गंगा मैया, छठी मैया, जानकी मैया, माता सीता, ब्रह्म बाबा, महादेव, सूर्य देव, महात्मा बुद्ध, गुरु गोविंद सिंह, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लिट्ठी-चोखा, ठेकुआ, मखाना, आम, लिची, सिल्क उद्योग, कथित विशेष पैकेज इत्यादि सब की जुबानी याद आएगी. ऐसी याद की भाव-विभोर भी हो सकते हैं. 11 वर्ष से आप प्रधानमंत्री है, प्रदेश में 20 वर्षों से आपकी सरकार है लेकिन बिहार को कुछ भी विशेष नहीं मिला है और ना ही मिलने की उम्मीद है. बिहारवासी अब झूठ, जुमले और प्रचार नहीं चाहते.
- – प्रधानमंत्री जी कहते थे कि 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करेंगे लेकिन अब 2025 आ गया किसानों की आय दुगुनी करना तो दूर कमरतोड़ महंगाई और बेरोज़गारी के कारण उनकी आय कम ज़रूर हो गयी है। इसका दोषी कौन?
- – बिहार के किसानों की समस्याएँ, चुनौतियां और संकट अन्य राज्यों की तुलना में अलग है। बिहार में खेतिहर मज़दूर और बटाईदार अधिक है। उनके लिए डबल इंजन सरकार ने क्या विशेष किया?
- – बिहार के किसानों की आय देश में सबसे कम क्यों है?
- – बिहार में साक्षरता दर देश में सबसे कम क्यों है?
- – प्रति व्यक्ति निवेश सबसे कम बिहार में क्यों है?
- – केंद्र की पीएम श्री मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं दिया?
- – प्रदेश में एनडीए के 20 वर्षों के शासन के बाद भी गरीबी और बेरोजगारी में बिहार अव्वल क्यों है?
- – बिहार के विशेष राज्य के दर्जे और विशेष पैकेज का क्या हुआ?
- – 2014 में मोतिहारी की चीनी मिल शुरू करवा उसकी चीनी से चाय पीने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री जी बताएँ कि मोतिहारी की चीनी मिल की चाय कब पियेंगे?
- – प्रधानमंत्री जी बताएं कि वो मधुबनी, सारण, गोपालगंज, नवादा, मुज़फ़्फ़रपुर की बंद पड़ी चीनी मिलों को कब शुरू करायेंगे?
- – प्रधानमंत्री जी बताएं कि वो कटिहार में जूट मिल कब शुरू करेंगे?
- – प्रधानमंत्री जी बताएं वो बेरोज़गारों को रेलवे और आर्मी में नौकरियां कब देना शुरू करेंगे?
- – प्रधानमंत्री जी बताएं कि वो महागठबंधन की बिहार सरकार से पारित 65% आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल क्यों नहीं कर रहे?
- – प्रधानमंत्री जी बताएं कि वो देश में जातिगत जनगणना क्यों नहीं करा रहे?
- – देश में सबसे अधिक पलायन बिहार से होता है। आपने बिहार से पलायन रोकने के लिए क्या किया?