Search

मोदी जी आप कहते हैं कि हम विश्व गुरु हैं, वाकई हम हैं, क्योंकि विश्व में सबसे महंगा आटा खा रहे हैं – कांग्रेस

Ranchi : बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस आगामी 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में ऐतिहासिक रैली करने वाली है. इसे लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर देश की जनता को संबोधित कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता (पूर्व विंग कमांडर) अनुमा आचार्या रांची पहुंची और प्रेस कॉफ्रेंस किया. पीसी में अनुमा ने मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विश्व गुरु बताते हैं. उन्होंने कहा, वाकई हम विश्व गुरु हैं, क्योंकि आज हम विश्व का सबसे महंगा आटा खा रहे हैं. मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, प्रवक्ता राजीव रंजन, राकेश सिन्हा, मोहम्मद तौसीफ सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-resident-co-vikram-mahli-dies-under-suspicious-circumstances-in-sahibganj/">रांची

के रहने वाले CO विक्रम महली की साहिबगंज में संदिग्ध परिस्थिति में मौत

‘मोदी सरकार के दो भाई बेरोजगारी और महंगाई हैं’

अनुमा आचार्या ने कहा, मोदी सरकार की नीतियों के कारण देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. हम कह सकते हैं कि मोदी सरकार के दो भाई बेरोजगारी और महंगाई हैं. 45 वर्षों में बेरोजगारी अपने चरम पर है. उन्होंने कहा, यूपीए सरकार जब सत्ता में थी तब देशवासियों को महंगाई और बेरोजगारी का सामना कभी नहीं करना पड़ा. एलपीजी सिलेंडर की कीमत जहां 410 से 425 रुपये थी, जो अब 1050 से बढ़कर 1250 रुपये हो गई है, यानी 156% की वृद्धि. इसी तरह पेट्रोल की कीमत 71रुपये थी, जो आज 99. 84 रुपये रांची और कई शहरों में तो 100 रुपये पार कर गयी है. डीजल जहां 55 रुपये था, 94.65 यानी करीब 75% की वृद्धि हो गई है.

हल्ला बोल रैली में देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे - अनुमा आचार्य

अनुमा आचार्य ने कहा कि, मोदी सरकार देश को आज पूरी तरह से पीछे धकेलने में लगी है. अग्निपथ योजना को देख सकते हैं. जिस तरह से देश की सेना को मोदी सरकार तोड़ने की कोशिश कर रही है, वो कहीं से भी क्षमा योग्य नहीं है. कहा कि कांग्रेस की रामलीला मैदान में आयोजित हल्ला बोल रैली में देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे. जरूरी है कि देश की जनता भी कांग्रेस की जनसरोकार के उठाए मुद्दे में भाग लें और मोदी सरकार को उनके गलत निर्णय रोकने में अपनी भूमिका अदा करें. इसे भी पढ़ें -मोदी">https://lagatar.in/modi-is-an-excuse-we-used-to-knock-in-his-eyes-ghulam-nabi/">मोदी

तो बहाना हैं, इनकी आंखों में हम खटकते थे : गुलाम नबी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp