Search

वाजपेयी की खींची गयी सुशासन की लकीर को बड़ा कर रहे मोदी : दीपक प्रकाश

Ranchi : पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को बीजेपी ने शनिवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया. राज्यभर के सभी 513 मंडलों के शक्ति केंद्रों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. वहीं रांची समेत सभी जिलों में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. रांची में युवा मोर्चा की ओर से आयोजित विचार गोष्ठी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी पूरे देश की जनता के दिलों पर राज करने वाले राजनेता रहे हैं. मरकर भी आज वे लोगों के दिलों में जिंदा हैं. देश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का उत्थान और देश में सुशासन का सपना वाजपेयी जी ने देखा था. जब कांग्रेस गरीबी हटाते- हटाते देश से गरीबों को ही मिटाने लगी, तब अटल जी ने देश के लिए जीने और देश के लिए मरने का संकल्प लिया. सरकार में आते ही अटल जी ने सुशासन की पहली लकीर खींची और आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी उसी लकीर को लंबा और ऐतिहासिक करने में जुटे हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/att1-750x375.jpg"

alt="" width="750" height="375" />

अटलजी ने गलत नीतियों के आगे कभी नहीं टेके घुटने

दीपक प्रकाश ने कहा कि जो समाज के सभी वर्गों के प्रति उत्तरदायित्व हो, उपयोगी हो उसी सुशासन की परिकल्पना अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी. सुशासन भारतीय संस्कृति की परंपरा रही है. हम वाजपेयी के संकल्प पथ पर ही चल कर सपनों का भारत बना सकते हैं. देश को समृद्धशाली के साथ शक्तिशाली बनाने का श्रेय अटलजी को जाता है. चाहे आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण की बात हो या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की या फिर नदियों को नदियों से जोड़कर यातायात व्यवस्था को सुगम और कम खर्चीला बनाने का, अटलजी ने विकास की अलग लकीर खींची. सर्व शिक्षा अभियान, संचार क्रांति या फिर सॉफ्टवेयर तकनीक का लोहा मनवाने की बात हो, उन्होंने हर मोर्चे पर अलग छाप छोड़ी है. चीन और पाकिस्तान को औकात दिखाने के अलावा उन्होंने अमेरिका की गलत नीतियों के आगे कभी घुटने नहीं टेके.

अटल बिहारी वाजपेयी को दी गयी श्रद्धांजलि

इससे पहले सुशासन दिवस पर रांची स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पार्टी नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर दीपक प्रकाश के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडे, भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही, सुबोध सिंह गुड्डू, सीमा शर्मा, सूर्यमणि सिंह, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर,  योगेंद्र प्रताप सिंह सहित कई नेता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – गुरुपर्व">https://lagatar.in/modi-said-on-gurpurab-we-ended-the-long-wait-for-kartarpur-corridor/">गुरुपर्व

पर बोले मोदी – हमने खत्म किया करतारपुर कॉरिडोर का लंबा इंतजार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp