Search

मोदी ने सुनाया पुराना किस्‍सा- जब लोकसभा में मुलायम सिंह ने आशीर्वाद देते हुए कहा- विजयी भव:

Bharuch : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भरूच में अपनी रैली में किस्सा सुनाया. कहा कि नेताजी ने उन्हें संसद के अंदर विजयी भवः का आशीर्वाद दिया था. सपा और बीजेपी हमेशा से एक-दूसरे की धुरविरोधी रही है, लेकिन यह मुलायम सिंह का स्वभाव था कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने मुझे फिर से चुने जाने का आशीर्वाद तक दे दिया था.

उनका आशीर्वादआज भी मेरी अमानत

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, `आज सुबह मैं यहां आ रहा था तब एक दुखद खबर भी मिली. मुलायम सिंह यादव जी का निधन हो गया है. मुलायम सिंह यादव जी का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. जब भाजपा ने 2014 चुनाव के लिए मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए आशीर्वाद दिया तब मैंने, विपक्ष में जो लोग थे जिनसे मेरा परिचय था, जो वरिष्ठ राजनेता थे,उनसे आशीर्वाद देने का एक उपक्रम किया था. मुझे याद है, उस दिन मुलायम सिंह का वो आशीर्वाद, कुछ सलाह के वो शब्द, आज भी मेरी अमानत हैं. उनके साथ मेरा नाता विशेष प्रकार का रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में संसद के अंदर उन्होंने विजयी भवः का आशीर्वाद दिया था.`
इसे भी पढ़ें- मुलायम">https://lagatar.in/mulayam-singh-will-be-cremated-with-state-honors-on-october-11-at-3-pm-in-saifai/">मुलायम

सिंह का राजकीय सम्मान के साथ 11 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे सैफई में होगा अंतिम संस्कार

सदन में खुलकर की थी तारीफ

फरवरी 2019 की बात थी. मुलायम सिंह यादव लोकसभा में बोल रहे थे. उनके बगल वाली सीट पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठी हुई थीं. बोलते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा था, `हम प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहते हैं कि आपने सबसे मिलजुलकर काम किया. यह सच है कि हमने जब-जब आपसे किसी काम के लिए कहा, तो आपने उसी वक्त आदेश दे दिया. इसके लिए हम आपका सम्मान करते हैं.` मुलायम ने आगे कहा, `मैं कहना चाहता हूं कि मेरी कामना है कि सारे सदस्य फिर से जीतकर आएं. मैं कहना चाहता हूं कि हम लोग तो इतना बहुमत नहीं ला सकते, तो आप फिर से प्रधानमंत्री बनें.` इस पर पीएम मोदी ने हाथ जोड़ कर आभार व्यक्त किया और सदन ने मेज थपथपाकर मुलायम सिंह यादव की बात का समर्थन किया था.

राजनीति से इतर भी संबंध बहुत अच्छे थे

बेशक अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव बीजेपी की जमकर आलोचना करते थे और बीजेपी मुलायम और अखिलेश की निंदा. पर राजनीति से इतर मोदी और मुलायम के संबंध बहुत अच्छे थे. पीएम नरेंद्र मोदी मुलायम सिंह के पोते के तिलक समारोह में शामिल होने सैफई तक गए थे. मुलायम सिंह ने वर्ष 2016 में मोदी की जमकर तारीफ की थी. तब नेताजी ने कहा था कि `पीएम मोदी काफी मेहनत और लगन से प्रधानमंत्री बने हैं. वह एक गरीब परिवार से आते हैं और वह अपनी मां को भी नहीं छोड़ सकते हैं.`
इसे भी पढ़ें- SC">https://lagatar.in/sc-order-appointment-of-sundi-caste-candidates-included-in-bc1-is-correct-jsscs-petition-dismissed/">SC

का आदेश: BC1 में शामिल सुंडी जाति के अभ्यर्थियों की नियुक्ति सही, JSSC की याचिका खारिज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp