#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/lumtHpnmbB">https://t.co/lumtHpnmbB">pic.twitter.com/lumtHpnmbB
फ्रांस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में होटल प्लाजा एथनी के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May">https://twitter.com/AHindinews/status/1521886214064074752?ref_src=twsrc%5Etfw">May
4, 2022
भारतीयों से मुलाकात की, मोदी-मोदी के नारे लगे
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘नमस्कार पेरिस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की यात्रा पर पेरिस पहुंच गए हैं.’’ इस दौरान पीएम मोदी का फ्रांस की धरती पर जोरदार स्वागत हुआ. उन्होंने अपने होटल के बाहर उनके स्वागत में खड़े भारतीयों से मुलाकात की. इस दौरान वहां खड़े भारतीय लगातार मोदी-मोदी के नारे लगे रहे थे. पिछले हफ्ते मैक्रों के दोबारा फ्रांस का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के उन पहले कुछ नेताओं में शामिल होंगे, जो राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने मैक्रों को फिर से चुने जाने के बाद बधाई दी थी. मोदी ने ट्वीट किया था, ‘‘मेरे मित्र इमैनुएल मैक्रों को फिर से निर्वाचित होने पर बधाई. मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए एक साथ मिलकर काम करना जारी रखने की उम्मीद करता हूं.’’Bonjour Paris!
PM @narendramodi">https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi
arrives in Paris on a visit to France. pic.twitter.com/GeoZU29ush">https://t.co/GeoZU29ush">pic.twitter.com/GeoZU29ush
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) May">https://twitter.com/MEAIndia/status/1521877347409924096?ref_src=twsrc%5Etfw">May
4, 2022
राजनयिक संबंधों के 75 साल
मोदी की यात्रा ऐसे समय हो रही है जब यूरोपीय संघ का नेतृत्व फ्रांस कर रहा है. साथ ही यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब भारत और फ्रांस के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल हुए हैं. अगस्त 2019, जून 2017, नवंबर 2015 और अप्रैल 2015 के बाद मोदी की यह पांचवीं फ्रांस यात्रा है.सार्थक रही डेनमार्क यात्रा- मोदी
डेनमार्क की अपनी यात्रा समाप्त होने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी डेनमार्क यात्रा सार्थक रही है. कार्यक्रमों में राजनयिक बैठकों, सांस्कृतिक और वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने और भारतीय समुदाय से जुड़ने से लेकर विभिन्न क्षेत्रों को शामिल किया गया. मैं प्रधानमंत्री फ्रेडेरिक्सेन, डेनमार्क सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं.’’ मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन ने नॉर्डिक देशों के साथ संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक महान मंच प्रदान किया. नॉर्डिक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी सार्थक रहीं. मैं समृद्धि को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.’’भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया
इससे पहले मोदी ने बुधवार को डेनमार्क की अपनी यात्रा के दौरान मोदी ने नॉर्डिक देशों के अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं और दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया. मोदी तीन यूरोपीय देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को बर्लिन से यहां पहुंचे थे. मोदी ने मंगलवार को डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिक्सेन के साथ सार्थक बातचीत की थी. उन्होंने भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया था और डेनमार्क के शाही परिवार से बातचीत की थी.संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को डेनमार्क में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. यह सम्मेलन मुख्य रूप से महामारी के बाद आर्थिक सुधार, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य पर केंद्रित था. सम्मेलन के इतर मोदी ने नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड और फिनलैंड के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और इस दौरान उन्होंने उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की.16 को भगवान बुद्ध के जन्मस्थान लुम्बिनी जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को नेपाल की संक्षिप्त यात्रा करेंगे और इस दौरान वह भगवान बुद्ध के जन्मस्थान लुम्बिनी जाएंगे. नेपाल के प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार अनिल परियार के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर हिमालयीय देश की यात्रा करेंगे. अधिकारी ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर करीब एक घंटे की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पश्चिमी नेपाल स्थित लुम्बिनी जाएंगे. उल्लेखनीय है कि बुद्ध पूर्णिमा को भगवान बुद्ध की जंयती के तौर पर मनाया जाता है. उन्होंने बताया वर्ष 2019 में दूसरी बार निर्वाचित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली नेपाल यात्रा होगी. इसे भी पढ़ें – बिहार">https://lagatar.in/former-captain-of-bihar-cricket-team-accuses-bcci-of-rigging/">बिहारक्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केवीपी राव ने BCCI पर धांधली का लगाया आरोप [wpse_comments_template]

Leave a Comment