Search

मोदी ने कहा, बंगाल में भाजपा की जीत तय, 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, अर्जुन मुंडा भी शामिल

NewDelhi : पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए भाजपा ने बुधवार को अपने  40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ,  हाल ही में भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती समेत कई बड़े नेताओं का नाम है. बता दें कि आज हुई संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल में भाजपा की जीत सुनिश्चित है. पीएम ने कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारी निभायें  बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, डॉक्टर एस जयशंकर और प्रहलाद पटेल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे. बता दें कि स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की गयी है,  उसमें टीएमसी छोड़कर भाजपा में इंट्री मारने वाले नेताओं को  शामिल नहीं किया गया है. टीएमसी में रह चुके मिथुन चक्रवर्ती को छोड़ कर इस लिस्ट में टीएमसी का कोई बागी नेता का नाम नहीं है. इसे भी पढें. : बंगाल">https://lagatar.in/supreme-court-dismisses-the-petition-jayshree-rams-slogan-in-bengal-election-will-be-not-stopped/35842/">बंगाल

चुनाव में जयश्री राम के नारे पर रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की

40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों में राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति इरानी, कैलाश विजयवर्गीय, शिवप्रकाश, मुकुल रॉय, दिलीप घोष, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, फग्गन सिंह कुलस्ते, मनसुख भाई मंडाविया, जुवेल ओराम, राजीब बनर्जी, अरविंद मेनन, अमित मालवीय, बाबुल सुप्रियो, देबाश्री चौधरी, नरोत्तम मिश्रा, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, लॉकेट चटर्जी, राजू बैनर्जी, अमिताव चक्रवर्ती, ज्योतिर्मय सिंह महतो, सुभाष सरकार, कुनार हेमबरम, यशदास गुप्ता, श्रबंती चैटर्जी, हीरेन चैटर्जी और पायल सरकार शामिल हैं. इसे भी पढें. :तीरथ">https://lagatar.in/tirath-singh-rawat-is-the-next-chief-minister-of-uttarakhand/35834/">तीरथ

सिंह रावत उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में नाम पर लगी मुहर

 बंगाल में 8 फेज में चुनाव कराया जा रहा है

असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है.  पहले चरण के लिए 27 मार्च का वोटिंग होगी। इसमें 47 सीटें हैं. दूसरे चरण में 39 सीटों पर एक अप्रैल का वोट डाले जायेंगे.  तीसरे और अंतिम चरण में 40 सीटों के लिए 6 अप्रैल को वोट पडेंगे.  बंगाल में 8 फेज में चुनाव कराया जा रहा है. सभी की गिनती अन्य चार राज्यों-पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के साथ 2 मई को होगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp