Search

गुरुपर्व पर बोले मोदी - हमने खत्म किया करतारपुर कॉरिडोर का लंबा इंतजार

New Delhi : गुजरात के कच्छ में स्थित गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव जी का गुरु पर्व मनाया जा रहा है. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शरीक हुए. कहा कि  करतारपुर कॉरिडोर का लंबा इंतजार हमने खत्म किया. मोदी ने कहा कि 1998 के समुद्री तूफ़ान से गुरुद्वारा लखपत साहिब को काफी नुकसान हुआ था. 2001 के भूकंप ने भी गुरुद्वारा साहिब की 200 साल पुरानी इमारत को बहुत क्षति पहुंचायी थी. लेकिन इतनी त्रासदी झेलने के बाद भी गुरुद्वारा लखपत साहिब उसी गौरव के साथ खड़ा है.

मोदी ने गुरुद्वारे की मरम्मत करायी थी

गौरतलब है कि 2001 के भूकंप के समय पीएम नरेंद्र मोदी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने बिना देर किये गुरुद्वारे की मरम्मत करायी थी. मोदी ने कहा कि 2001 के भूकंप के बाद उन्हें गुरु कृपा से इस पवित्र स्थान की सेवा करने का मौका मिला था. उन्होंने कहा कि देश के हर हिस्सों से आये शिल्पियों ने इस स्थान के गौरव को संरक्षित किया. पीएम ने कहा, हम अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को स-सम्मान भारत लाने में सफल रहे हैं. अपने अमेरिका दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ महीने जब वे अमेरिका गये थे तो अमेरिका ने 150 से ज्यादा ऐतिहासिक वस्तुएं भारत को लौटायी थी. इसे भी पढ़ें – शहीद">https://lagatar.in/shibu-hemant-did-not-come-on-the-birth-anniversary-of-martyr-nirmal-mahto-minister-champai-banna-paid-tribute-after-reaching-ulian/">शहीद

निर्मल महतो की जयंती पर नहीं आए शिबू-हेमंत, मंत्री चंपई, बन्ना ने उलियान पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp