पीएलए की गिरफ्त से लौटे मिराम के पिता ने कहा, चीनी सैनिकों ने उनके बेटे को लातों से मारा, बिजली के झटके दिये
गरीबों की ताकत को किसी ने नहीं समझा
कहा कि गरीबों की ताकत को किसी ने नहीं समझा. राजनीति में सिर्फ वोटबैंक की तरह उनका इस्तेमाल हुआ. जनधन खाता, छत (घर) मिलने से उनको हौसला आया है. जो घर हमारी सरकार बनाकर दे रही है उससे वह गरीब लखपति हो जाता है. हमने करीब 3 करोड़ लोगों को पक्का घर देकर लखपति बनाया है. ज्यादातर घरों की मालकिन महिलाएं हैं, हमने सामाजिक न्याय को अपना दायित्व समझा है. पीएम का कहना था कि बजट की सभी जगह तारीफ हुई है. इस बजट से देश को आधुनिकता की दिशा में ले जाने का काम हुआ है. पिछले सात वर्षों में जो फैसले लिये गये जो नीतियां बनीं, पहली की नीतियों की गलतियों को सुधारा गया, इस वजह से भारत की अर्थव्यवस्था का निरंतर विस्तार हो रहा है. सात साल पहले जीडीपी एक लाख 10 हजार करोड़ थी. आज भारत की जीडीपी 2 लाख 30 हजार करोड़ के आसपास है. वर्ष 2013-14 में भारत का एक्सपोर्ट 2 लाख 85 हजार करोड़ रुपये होता था. आज भारत का एक्सपोर्ट 4 लाख 70 हजार करोड़ रुपये का आसपास पहुंचा है. इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-attackers-told-hindu-businessman-if-you-want-to-stay-alive-then-go-to-india-then-shot/">पाकिस्तान: हमलावरों ने हिंदू व्यापारी से कहा, जिंदा रहना चाहते तो भारत चले जाओ, फिर गोली मार दी
जल की कमी महिलाओं, किसानों के लिए परेशानी है
जल प्रबंधन को लेकर कहा कि जल ही जीवन है, सुनने में अच्छा लगता है. लेकिन जल की कमी महिलाओं, किसानों के लिए बड़ी परेशानी है. हमने 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल की सुविधा की. बजट में घोषणाकी गयी है कि इस साल लगभग 4 करोड़ ग्रामीण घरों को पाइप से पानी का कनेक्शन देंगे. पीएम ने कहा, किसानों पर बोझ कम होना चाहिए. किसानी को कैमिकल फ्री और तकनीक फ्रेंडली बनाने के प्रावधान बजट में हुए हैं. कहा कि पहले किसान रेल चलाई गयी.. अब किसान ड्रोन का ऐलान किया गया है. इसमें किसानों को खेत में ही ड्रोन और उससे संबंधित दूसरी मशीनरी उपलब्ध कराई जायेगी. इससे किसान को मदद मिलेगी. राष्ट्ररक्षा से जुड़े एक और बड़े प्रोजेक्ट पर्वतमाला की बजट में घोषणा हुई है. इससे पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले टूरिस्ट्स के साथ-साथ सेना को भी मदद मिलेगी. हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लेह-लद्दाख, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों को इसका फायदा मिलेगा. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/budget-session-bjp-will-bring-a-vote-of-thanks-on-the-presidents-address-rahul-gandhi-will-start-the-debate-pegasus-is-an-important-issue/">बजट सत्र : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव लायेगी भाजपा, राहुल गांधी करेंगे बहस का आगाज, पेगासस अहम मुद्दा, हंगामे के आसार

Leave a Comment