Search

भाजपा कार्यकर्ताओं से बोले मोदी, देश को आधुनिक बनायेंगे, किसान, महिला, गरीब, वोटबैंक, राजनीति, मिडिल क्लास, अर्थव्यवस्था सब पर चर्चा की

 NewDelhi : पीएम मोदी ने आज बजट और आत्मनिर्भर भारत विषय पर  भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्हें बजट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी, पीएम ने कहा कि  बजट 2022 देश को आधुनिकता की तरफ ले जायेगा. पीएम ने सिलसिलेवार ढंग से एक-एक बिंदु पर अपनी बात रखी. इस क्रम में पीएम मोदी ने कहा कि निर्मला सीतारमन ने बहुत ही अच्छे ढंग से, कम समय में बजट के पहलुओं को हमारे सामने रखा. कहा कि बजट में काफी विषय होते हैं, जिन्हें किसी स्पीच में समेटा नहीं जा सकता. लेकिन इसके पीछे की सोच लोगों को बताना मेरा कर्तव्य है. पीएम मोदी ने कहा कि बजट का फोकस गरीब,  मिडिल क्लास को बुनियादी सुविधाएं देने की तरफ है. गरीब को बुनियादी चीजें मिलती हैं तो वह अपनी ऊर्जा देश के विकास में लगाता है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/miram-who-returned-from-pla-capture-his-father-said-chinese-soldiers-hit-his-son-with-kicks-gave-electric-shocks/">

 पीएलए की गिरफ्त से लौटे मिराम के पिता ने कहा, चीनी सैनिकों ने उनके बेटे को लातों से मारा, बिजली के झटके दिये

गरीबों की ताकत को किसी ने नहीं समझा

कहा कि गरीबों की ताकत को किसी ने नहीं समझा. राजनीति में सिर्फ वोटबैंक की तरह उनका इस्तेमाल हुआ. जनधन खाता, छत (घर) मिलने से उनको हौसला आया है. जो घर हमारी सरकार बनाकर दे रही है उससे वह गरीब लखपति हो जाता है. हमने करीब 3 करोड़ लोगों को पक्का घर देकर लखपति बनाया है. ज्यादातर घरों की मालकिन महिलाएं हैं, हमने सामाजिक न्याय को अपना दायित्व समझा है.  पीएम का कहना था कि बजट की सभी जगह तारीफ हुई है. इस बजट से देश को आधुनिकता की दिशा में ले जाने का काम हुआ है. पिछले सात वर्षों में जो फैसले लिये गये जो नीतियां बनीं, पहली की नीतियों की गलतियों को सुधारा गया, इस वजह से भारत की अर्थव्यवस्था का निरंतर विस्तार हो रहा है. सात साल पहले जीडीपी एक लाख 10 हजार करोड़ थी. आज भारत की जीडीपी 2 लाख 30 हजार करोड़ के आसपास है. वर्ष 2013-14 में भारत का एक्सपोर्ट 2 लाख 85 हजार करोड़ रुपये होता था. आज भारत का एक्सपोर्ट 4 लाख 70 हजार करोड़ रुपये का आसपास पहुंचा है. इसे भी पढ़ें :  पाकिस्‍तान">https://lagatar.in/pakistan-attackers-told-hindu-businessman-if-you-want-to-stay-alive-then-go-to-india-then-shot/">पाकिस्‍तान

:  हमलावरों ने हिंदू व्‍यापारी से कहा, जिंदा रहना चाहते तो भारत चले जाओ,  फिर गोली मार दी

जल की कमी महिलाओं, किसानों के लिए परेशानी है

जल प्रबंधन को लेकर कहा कि जल ही जीवन है, सुनने में  अच्छा लगता है. लेकिन जल की कमी महिलाओं, किसानों के लिए बड़ी परेशानी है. हमने 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल की सुविधा की. बजट में घोषणाकी गयी  है कि इस साल लगभग 4 करोड़ ग्रामीण घरों को पाइप से पानी का कनेक्शन देंगे. पीएम ने कहा, किसानों पर बोझ कम होना चाहिए. किसानी को कैमिकल फ्री और तकनीक फ्रेंडली बनाने के प्रावधान बजट में हुए हैं. कहा कि पहले किसान रेल चलाई गयी.. अब किसान ड्रोन का ऐलान किया गया है. इसमें किसानों को खेत में ही ड्रोन और उससे संबंधित दूसरी मशीनरी उपलब्ध कराई जायेगी. इससे किसान को मदद मिलेगी. राष्ट्ररक्षा से जुड़े एक और बड़े प्रोजेक्ट पर्वतमाला की बजट में घोषणा हुई है. इससे पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले टूरिस्ट्स के साथ-साथ सेना को भी मदद मिलेगी. हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लेह-लद्दाख, नॉर्थ ईस्ट के राज्यों को इसका फायदा मिलेगा. इसे भी पढ़ें :   ">https://lagatar.in/budget-session-bjp-will-bring-a-vote-of-thanks-on-the-presidents-address-rahul-gandhi-will-start-the-debate-pegasus-is-an-important-issue/">

 बजट सत्र : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव लायेगी भाजपा,  राहुल गांधी करेंगे बहस का आगाज, पेगासस अहम मुद्दा, हंगामे के आसार

गांवों के लोगों की शक्ति को पहचाना होगा

पीएम ने कहा कि  हमें सीमावर्ती (आखिरी गांवों) गांवों के लोगों की शक्ति को पहचाना होगा. उनकी देशभक्ति को देखना होगा. वहां से पलायन को रोकने के लिए काम किया जायेगा. वहां बिजली, पानी की सुविधा के लिए बजट में प्रावधान (वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम) किया गया है. इनको टूरिस्ट पाइंट बना सकते हैं. पीएम ने कहा कि  देश आजादी के 75वें वर्ष में है. इस समय  देश 100 साल में आयी सबसे बड़ी महामारी से लड़ रहा है. कोरोना दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया. दुनिया ऐसे चौहारे पर खड़ी है, जहां टर्निंग प्वाइंट निश्चित है. अब जो दुनिया होगी वह पहले जैसी बिल्कुल नहीं होगी. विश्व युद्ध के बाद जैसे दुनिया बदली, वैसे ही दुनिया में बहुत सारे बदलाव की संभावना है. इसके शुरुआती संकेत दिखे भी हैं.

जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में भी देश आगे बढ़ने को अग्रसर है, जिसे पीएम मोदी ने गति दी है.  इससे पूर्व भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने जानकारी दी थी कि पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्य इकाइयों के अध्यक्ष, पदाधिकारी और नेता अपने-अपने प्रदेश मुख्यालयों में प्रधानमंत्री का संबोधन सुनेंगे.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp