Search

मोदी ने भेजा संदेश, लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने की कामना की

  • आशा भोंसले भी मिलने पहुंची, कहा- दीदी की तबीयत में अब सुधार
Mumbai :  मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है. उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है. वह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश लेकर लता मंगेशकर के परिजनों से मुलाकात की. पीयूष गोयल ने ब्रीच कैंडी अस्पताल का भी दौरा किया, जहां लता मंगेशकर भर्ती हैं. पीयूष गोयल ने बताया कि उन्‍होंने लता मंगेशकर के परिवार को प्रधानमंत्री का संदेश दिया और कामना की कि महान गायि‍का जल्द ही ठीक हो जाएं.

मोदी ने शुभ संदेश भेजा है

केंद्रीय मंत्री ने कहा- मैं लता दीदी की तबीयत पूछने के लिए अस्पताल आया था. पूरा देश प्रार्थना कर रहा है कि लता दीदी जल्दी स्वस्थ हो जाएं. प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपना शुभ संदेश भेजा है. हम सभी लता मंगेशकर जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. वे जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें...

अब हालत स्थिर है : आशा

इससे पहले आशा भोंसले ने कहा कि लता मंगेशकर की तबीयत में अब सुधार आ रहा है. आशा भोंसले ने लता मंगेशकर से मुलाकात की है. इस दौरान डॉक्टरों ने आशा भोंसले को बताया कि अब लता मंगेशकर स्थिर हैं. इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे उनकी सेहत की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे. शनिवार दोपहर ही लता मंगेशकर की हालत फिर नाजुक हो गई थी. उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. गायिका को 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें उम्र से संबंधी अन्य समस्याएं भी हैं. इस बीच देश भर में उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना और दुआएं की जा रही हैं.

फिलहाल आइसीयू में ही हैं

वहीं लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डाक्टर प्रतीत समदानी ने शनिवार को उनकी सेहत की जानकारी देते हुए बताया कि लता मंगेशकर फिलहाल आइसीयू में ही हैं. उनका इलाज चल रहा है. उन्हें अग्रेसिव थेरेपी दी जा रही है जो प्रोसीजर किये जा रहे हैं, उसे वह अच्छे से सहन कर पा रही हैं.  मालूम हो कि आठ जनवरी को 92 वर्षीय लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें निमोनिया की भी शिकायत थी. 27 जनवरी को डाक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर भी देखा था. उनकी सेहत में सुधार भी हो रहा था. इसे भी पढ़ें - एसीबी">https://lagatar.in/acbs-investigation-will-turn-milk-into-milk-and-water-in-toffee-t-shirt-scam-saryu/">एसीबी

की जांच से टॉफी-टीशर्ट घोटाला में दूध का दूध एवं पानी का पानी हो जाएगा: सरयू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp