Search

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे गाने से मिस्र में हुआ मोदी का स्वागत

  • अमेरिका का बाद दो दिन के दौरे पर काहिरा पहुंचे
  • 26 साल बाद किसी भारतीय पीएम का राजकीय यात्रा
  • हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव सीमेट्री का दौरा करेंगे
Kahira : अमेरिका का ऐतिहासिक दौरा खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचे. यहां मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर भारतीय प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी मिला. इसके बाद पीएम मोदी एयरपोर्ट से होटल पहुंचे, जहां लोगों ने `मोदी-मोदी` और `वंदे मातरम` के नारे लगाए. यहां मिस्र की युवती जेना ने काहिरा में फिल्म शोले के गाने `ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे` गाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. जेना ने कहा, "मैं पहले कभी भारत नहीं गई थी. जब मैं छह साल की थी तब से मैं एक भारतीय गीत गा रही हूं. पीएम मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा. मोदी के स्वागत के लिए रिट्ज कार्लटन होटल में भारतीय समुदाय के कई सदस्य मौजूद थे. भारतीय प्रवासियों ने तिरंगा लहराकर और `मोदी-मोदी` और `वंदे मातरम` के नारे कहकर अपना उत्साह दिखाया.

प्रधानमंत्री मैडबौली ने गले लगाकर मोदी का स्वागत किया

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों का भी अभिनंदन किया और उनके साथ बातचीत भी की, जो उनके स्वागत के लिए खड़े थे. विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के निमंत्रण पर मिस्र का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वह दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी सहित मिस्र के नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे. मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी के निमंत्रण पर मिस्र का दौरा कर रहे हैं. पिछले 26 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मिस्र की यह पहली यात्रा है. खास गर्मजोशी दिखाते हुए मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने यहां हवाई अड्डे पर गले लगाकर मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने काहिरा पहुंचने के बाद ट्वीट किया, मुझे विश्वास है कि यह यात्रा मिस्र के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करेगी. मैं राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं.

गोलमेज चर्चा में शामिल होंगे

पीएम मोदी अपने समकक्ष मैडबौली के नेतृत्व में मिस्र मंत्रिमंडल के साथ भारत पर केंद्रित एक गोलमेज चर्चा में शामिल होंगे. मोदी मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम आलम से मुलाकात करेंगे और बाद में मिस्र के प्रमुख बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा करेंगे. मोदी रविवार को दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से बहाल की गई 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद भी जाएंगे. मस्जिद का निर्माण फातिमिद वंश के शासन के दौरान किया गया था. भारत में बोहरा समुदाय वास्तव में फातिमिद वंश से उत्पन्न हुआ था और उन्होंने 1970 के दशक से मस्जिद का नवीकरण कराया. काहिरा में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री `हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव सीमेट्री` का दौरा करेंगे, जो एक पवित्र स्थल है और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र तथा फलस्तीन में सेवा करने वाले एवं शहीद हुए भारतीय सेना के लगभग 3,799 सैनिकों की याद में बनाया गया स्मारक है.
इसे भी पढ़ें – वैगनर">https://lagatar.in/another-city-occupied-by-wagners-army-prigozhins-private-army-moving-towards-moscow/">वैगनर

आर्मी के कब्जे में एक और शहर, मॉस्को की ओर बढ़ रही प्रिगोझिन की प्राइवेट आर्मी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp