Ranchi: मोदीगोल्ड’ सोने और हीरे की गहनों की आर्ट क्राफ्ट घराने की विशिष्ट प्रदर्शनी सोमवार को कैपिटल हिल में लगाई गई. बता दें कि मोदीगोल्ड ने आशा कमल मोदी और शिवानी मोदी सोनी द्वारा डिजाइन किए विशिष्ट गहनों का संग्रह है. जो पिछले तीन दशकों से आर्ट क्राफ्ट नाम से मशहूर पारम्परिक डिजाइन और केयर शुद्धता के लिए प्रसिद्ध है. ‘मोदीगोल्ड’18 कैरेट एवं 22 कैरेट सोना, हीरे एवं जेवरात के साथ सुन्दरता से बनायी गयी ज्वेलरी है, जो देखने में काफी पुराने जमाने के जेवरों जैसी लगती है. आशाजी द्वारा बाॅलीवुड के 10 से अधिक मशहूर फिल्मों में ज्वेलरी का डिजाइन किया गया है, जिसमें पदमावत, बाजीरवा मस्तानी, रामलीला है.
इसके अलावा रानी डायाना, जाॅर्डन की महारानी गायत्री देवी एवं यूएइ की राजकुमारी शेख शम्मा के जेवरों की डिजाईन तैयार किया गया है. आशाजी अपनी पुत्री शिवानी के साथ तीन दशकों से ज्वेलरी का डिजाइन कर रही हैं जो ‘मोदी गोल्ड’ के नाम से प्रसिद्ध है. इस प्रदर्शन में आप उनके उत्कृष्ठ सोना, चांदी तथा हीरा के जेवरात के डिजाइन देखेंगे. इस प्रदर्शनी में सोना, पोलकी, हीरा एवं कीमती बहुमूल्य रत्नों के समागम से बहुत ही खूबसूरती के साथ बनाया जाता है.‘मोदीगोल्ड’ इन्हीं गहनों की एक प्रदर्शनी है जो सामान्यतः पुरानी तस्वीरों एवं एवं किताबों में देखने को मिलती है.
बाजार में उपलब्ध अधिकांश ज्वेलरी एक ही डिजाइन के बार-बार रूपांतरित कर बनाया जाता है किन्तु मोदी गोल्ड में विभिन्न प्राचीन सभ्यताओं में मिलने वाले डिजाइन को ध्यान में रखकर बनायी गयी है. पारखी नजर रखने वालों के लिए आशा मोदी, शिवानी मोदी द्वारा डिजाइन किया हुआ डक्न, मुगल, और यूरोपिय कलाओं से प्रेरित बहुमूल्य जवाहरातों के संग्रह की प्रदर्शनी है जिसे एक बार अवश्य देखना उचित रहेगा. इस प्रदर्शनी में उपलब्ध संग्रह में गले का हार, कान की बालियां, ब्रेसटलेट, बाजूबंध, मांगटीका, अंगुठी, नोजपीन उपलब्ध है जो कि 500 से अधिक डिजाइन में है और इनकी कीमत 50000 से 5 लाख तक के जेवरात बहुत ही आकर्षक दरों पर पेश किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – UP : हिंसा की आग में जल रहा बहराइच, इंटरनेट सेवा बंद, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील
Leave a Reply