Lucknow : परिवारवादी लोग कभी देश का भला नहीं सोच सकते. राष्ट्रभक्ति और परिवारभक्ति में फर्क होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बस्ती(यूपी) में चुनावी जनसभा मे यह कहते हुए समाजवादी पार्टी सहित पूरे विपक्ष पर हल्ला बोला. पीएम ने यूक्रेन संकट पर भी अपनी बात रखी. कहा कि हमारी सरकार की पूरी नजर इस पर है. हम भारतीयों को ऑपरेशन गंगा के तहत वापस ला रहे हैं. खबरों के अनुसार आज पीएम मोदी की एक के बाद एक तीन जनसभाएं हैं. बस्ती की रैली के बाद देवरिया में भी सभा की. पीएम वाराणसी भी जायेंगे, जहां भाजपा के 20 हजार कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे.
This election is between ‘Rashtravadis and Parivarwadis’…Remember how you had to take your vehicles to Gorakhpur in medical emergencies because the then govt didn’t pay any heed to people’s medical needs here. Many innocent kids died due to brain fever…: PM Modi in Deoria, UP pic.twitter.com/usmqOX3IDx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2022
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी ने मन की बात में राजनीति से इतर देश की धर्म-संस्कृति, भाषा, पहचान, प्राचीन मूर्तियों का जिक्र किया
परिवारवादी जब सरकार में थे, तब इन लोगों ने यूपी को लूटा था
भाषण के क्रम में प्रधानमंत्री ने कहा, घोर परिवारवादी जब सरकार में थे, तब इन लोगों ने यूपी को लूटा था. इसका उदाहरण मैं आपको बताता हूं. इन घोर परिवारवादियों की सरकार के 5 साल के खर्च का हिसाब किया गया तो पता चला कि हजारों करोड़ रुपए का कोई हिसाब नहीं है. फर्जी कंपनियां बनाकर सरकारी ठेके दे दिये गये. पीएम मोदी ने कहा कि गरीब की हाय ने 2014 में इनको झटक दिया, 2017 में पटक दिया, 2019 में साफ कर दिया और अब 2022 में तो अब इनको अपनी ही सीट बचाने के लाले पड़ गये हैं’.
पीएम ने अपनी भाजपा सरकार के कामों को गिनाया. कहा कि हम गरीबों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज देते हैं. कोरोना का टीका मुफ्त लगाते हैं. मेरे लिए इस देश का हर नागरिक एक समान है. बिना किसी भेदभाव, बिना पक्षपात सरकार हर गरीब को पक्की छत देती है, ये सबका विकास है.घोर परिवारवादियों के लिए अपना और अपने परिवार का विकास ही सर्वोपरि है’.
For decades these ‘Parivarwadis’ let our armies dependent on other countries, destroyed India’s Defence (sector)…But today, we have a Defence corridor being set up in Uttar Pradesh: PM Modi in Basti, UP pic.twitter.com/uoARERBJNf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2022
इसे भी पढ़ें : UP Election : प्रतापगढ़ के कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर जानलेवा हमला, बोले राजाभैया, जीत सुनिश्चित है…
किसानों और बुनकरों को इन परिवारवादियों ने बेहाल कर दिया
पीएम मोदी वे गन्ना किसानों और बुनकरों का जिक्र करते हुए कहा कि इन्हें इन परिवारवादियों ने बेहाल कर दिया. योगी सरकार ने चीनी मिल का तोहफा यूपी को दिया. कहा कि ओडीओपी के जरिए बुनकरों, कारीगरों को भाजपा सरकार नया विश्वास दे रही है. बुनकरों के सामान को बड़े मार्केट तक पहुंचाने के लिए रेलवे में विशेष सुविधाएं होंगी. मोदी ने जनता से अपील की, कहा कि तीन तारीख के पहले हर किसी के घर जाइए. कहिए कि मोदी जी ने आपको प्रणाम भेजा है.आप घर-घर जाकर एनडीए, भाजपा, निषाद पार्टी, अपना दल को जिताने के लिए समझाइए.