Ranchi : स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ा रहे सूबे के मॉड्यूलर टॉयलेट. इन टॉयलेटों में न पानी न सफाई. बदबू ऐसी कि हल्का होना भारी पड़ जाए. यह हाल राजधानी रांची से लेकर झारखंड के अन्य लगभग जिलों में है. करोड़ों खर्च कर स्वस्थ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए सूबे के शहरों में मॉड्यूलर टॉयलेट बनाए गए थे, मगर वर्तमान में स्थिति बदहाल है. जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश के आज के अंक में.

[wpse_comments_template]